Advertisement

'संगम तब जाएंगे, जब मां गंगा बुलाएंगी', प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को लेकर अखिलेश यादव का बयान

अखिलेश यादव ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोलकाता तक गंगा बहती है, जो गंगा में जहां डुबकी लगाना चाहे वहां लगा सकता है, सभी जगह का अपना महत्व है, कल मैं हरिद्वार में था और संक्रांति पर डुबकी लगाई थी.

हरिद्वार में गंगा स्नान करते अखिलेश यादव हरिद्वार में गंगा स्नान करते अखिलेश यादव
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोलकाता तक गंगा बहती है, जो गंगा में जहां डुबकी लगाना चाहे वहां लगा सकता है, सभी जगह का अपना महत्व है, कल मैं हरिद्वार में था और संक्रांति पर डुबकी लगाई थी. वहीं, प्रयागराज जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि संगम तब जाएंगे, जब मां गंगा बुलाएंगी. 

Advertisement

दरअसल, बीते दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिनमें वो गंगा नदी में स्नान करते हुए नजर आ रहे थे. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- 'मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद.' अखिलेश यादव ने ये स्नान हरिद्वार की गंगा में किया था. 

अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन हमारी हिंदू परंपरा के तहत हजारों साल से होता आया है. उम्मीद है कि सरकार कमियों पर ध्यान देगी और सही इंतजाम करेगी. श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होगी. जिन साधु-संतों को हम कभी नहीं देख पाते, वो लोग भी महाकुंभ में आकर पूजा-पाठ, साधना करते हैं और हमको दर्शन देते हैं. 

जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव मंगलवार रात को उत्तराखंड पहुंचे थे. इसके बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हरिद्वार रवाना हो गए. वहां उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में पावन डुबकी भी लगाई. और आज सुबह परिवार के साथ नमामि गंगे घाट पर पूजा-अर्चना कर दिवंगत चाचा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की. 

Advertisement

मालूम हो कि अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव का 73 वर्ष की उम्र में बीते गुरुवार को गुरुग्राम के अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वहीं, उनका अंतिम संस्कार सैफई में हुआ था. 

वहीं, दिल्ली चुनाव में आप-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि 'इंडिया अलायंस' जब बन रहा था तो कहा गया था कि जो रीजनल पार्टी जहां मजबूत है उस रीजनल पार्टी को 'इंडिया अलायंस' और मजबूत करेगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी मजबूत है, इसलिए हमने आप को समर्थन दिया है. आप के साथ 'इंडिया अलायंस' को खड़े रहना चाहिए. मेरा सुझाव है कि आप मजबूत है ऐसे में हम केजरीवाल जी के साथ खड़े हैं. 

इनपुट- मुदित गौर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement