
आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा धावा बोलने के मामले में अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जिले में मुख्यमंत्री के उपस्थित रहते हुए भी, पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है, तो फिर ज़ीरो टॉलरेंस तो ज़ीरो होना ही है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या मुख्यमंत्री जी का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है या फिर ‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई सुन नहीं रहा है. अगर वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुंरत कार्रवाई करें और दोषियों को AI से पहचानकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ़ ये सब उनकी अनुमति से हुआ है.
सपा मुखिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि रामजीलाल सुमन के घर पर इसलिए अटैक हुआ है क्योंकि वह दलित हैं. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा एक इंटरव्यू में दिए बयान को लेकर अखिलेश ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधायकों को समायोजित करने के लिए एक ‘धमकी मंत्रालय’ भी बना देना चाहिए. इस मंत्रालय में मंत्री बनने के लिए उनके पास अपनी पार्टी के एक-से-एक योग्य उम्मीदवार पहले से ही हैं. वैसे चाहें तो वो ये मंत्रालय ख़ुद भी रख सकते हैं, क्योंकि इस विशिष्ट क्षेत्र में उनसे अधिक योग्यता व अनुभव और किसी के पास है भी नहीं.
बीजेपी ने किया पलटवार
अखिलेश यादव के बयान पर यूपी बीजेपी ने 'एक्स' पर लिखा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने महान वीर राणा सांगा को गद्दार कहा. उनके इस आपत्तिजनक बयान का तुष्टिकरण के लिए समर्थन करके सपा मुखिया ने आग में तेल डालने का काम किया. परिणामस्वरूप, करणी सेना ने रामजीलाल के घर पर हमला बोल दिया. अखिलेश जातीय संघर्ष चाहते हैं और इस हिंसा के लिए ज़िम्मेदार हैं. सपा एक असामाजिक और घोर हिंदू विरोधी पार्टी है.
केशव मौर्य का बयान
उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राणा सांगा का अपमान, औरंगज़ेब का गुणगान- यही है सपा की राजनीति और इनके मुखिया अखिलेश यादव की असली पहचान. देश के महापुरुषों का बार-बार अपमान और देश के दुश्मनों का सम्मान करके सपा ने अपने अंत का रास्ता खुद चुन लिया है. अब जनता ब्याज समेत हिसाब चुकता कर सपा को सजा देकर ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनाने का काम करेगी.
आगरा में सपा सांसद के घर के बाहर बवाल
आपको बता दें कि राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर आज दोपहर करणी सेना ने बवाल काट दिया. इस दौरान पुलिस के साथ भी झड़प हुई. लाठियां भांजी गईं. इस बवाल में इंस्पेक्टर के साथ कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. फिलहाल, हालात शांतिपूर्ण हैं. सांसद के घर के बाहर फोर्स लगाई गई है. सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है.