Advertisement

'सत्ताईस का सत्ताधीश', चर्चा में आया अखिलेश यादव के लिए लखनऊ में लगाया गया पोस्टर 

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर एक ऐसे पोस्टर लगा है, जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. इस पोस्ट में सपा मुखिया अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बताया गया है. इसे संत कबीर नगर के एक नेता ने लगवाया है.

अखिलेश यादव के लिए सपा दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाया गया है. अखिलेश यादव के लिए सपा दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाया गया है.
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

Akhilesh Yadav Poster: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर अकसर चर्चाओं में रहते हैं. कभी अखिलेश को देश का भावी प्रधानमंत्री तो कभी उनकी पत्नी डिंपल यादव को यूपी का भावी मुख्यमंत्री बताने वाले पोस्टर लगाए जा चुके हैं, लेकिन इस बार जो पोस्टर चर्चा में आया है, उसे संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पांडे ने लगवाया है. उन्होंने अखिलेश यादव को फोटो के साथ पोस्टर पर लिखवाया है- सत्ताईस में सत्ताधीश. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  

Advertisement

संत कबीर नगर की मेहंदावल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट के दावेदार जयराम पांड ने सपा कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगवाया है, उसमें लिखा है- "24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश." जयराम पांडे के इस पोस्टर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

संस्कृत में दी गई हैं अखिलेश को शुभकामनाएं

इस पोस्टर में अखिलेश यादव को संस्कृत में शुभकामनाएं दी गई हैं. उन्होंने लिखा, "त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम् इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि" अर्थात् तुम बढ़ते हुए 100 वर्ष जिओ, तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा रहे. हम सभी तुम्हारे लिए ऐसी प्रार्थना करते हैं, जन्मदिन की बधाईयां. बताया जा रहा है कि यह पोस्टर अखिलेश यादव के वास्तविक जन्मदिन (23 अक्टूबर) पर लगवाया गया है. 

Advertisement

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग में डिम्पल यादव को बताया भावी मुख्यमंत्री

पहले भी लग चुके हैं ऐसे पोस्टर

इससे पहले लोकसभा चुनाव में सपा के शानदार प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव के लिए पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर भी सुर्खियों में आए थे. उन पोस्टरों में सपा अध्यक्ष को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया था. मंजीत यादव नाम के सपा कार्यकर्ता ने इन पोस्टरों  को लगवाया था. हालांकि इससे पहले भी कई बार अखिलेश को देश के भावी प्रधानमंत्री बनने वाले पोस्टर लग चुके हैं. इसके अलावा एक पोस्टर अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव को उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement