Advertisement

'मौलाना बनना भी अच्छा, बस खराब योगी...', अखिलेश का यूपी CM के उर्दू वाले बयान पर पलटवार

बजट सत्र के पहले दिन यूपी विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (SP) को दोहरे चरित्र वाला बताया था. साथ ही कहा था कि सपा अन्य भाषाओं के मुकाबले उर्दू को ज्यादा महत्व देती है.

अखिलेश का यूपी CM के उर्दू वाले बयान पर  पलटवार अखिलेश का यूपी CM के उर्दू वाले बयान पर पलटवार
राहुल कुमार जैन
  • लखनऊ,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

बजट सत्र के पहले दिन यूपी विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (SP) पर जमकर हमला बोला था. साथ ही उन्होंने सपा को दोहरे चरित्र वाला बताया था और कहा था कि पार्टी की तरफ से अन्य भाषाओं के मुकाबले उर्दू को ज्यादा महत्व दिया जाता है. वहीं, अब मुख्यमंत्री के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है. अखिलेश यादव ने कहा कि मौलाना बनना भी अच्छा है और योगी बनना भी अच्छा है. बस खराब योगी बनना अच्छा नहीं है.

Advertisement

मुख्यमंत्री के क्षेत्र में भी 200 लोगों को मिला होगा लैपटॉप

अखिलेश यादव ने कहा कि छात्रों की शिक्षा अच्छी हो, इसको लेकर हमने तो लैपटॉप बांटे थे. मैं शर्त के साथ कह सकता हूं कि जिस वार्ड में मुख्यमंत्री रहते हैं, वहां भी 200 के करीब छात्र मिल जाएंगे, जिन्हें मेरी सरकार में लैपटॉप दिया गया था. मेरी गारंटी है कि जो लैपटॉप मैंने दिया था, वो आज भी चल रहा होगा.

यह भी पढ़ें: 'उर्दू नहीं अंग्रेजी, दूसरे के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हो...', विधानसभा में सपा पर क्यों भड़के CM योगी

अखिलेश यादव ने राज्य में पुलिस की मजबूती को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये जो डायल 100 है, यह टेक्नोलॉजी बेस्ड है. हमारी सरकार में ही किया गया था. हम लोगों ने बेटियों को आगे बढ़ने के लिए कन्या योजनाओं की शुरुआत की थी. हम किसी भाषा के खिलाफ नहीं है. हम किसी पढ़ाई के खिलाफ नहीं है. हम तो TECHNOLOGY के समर्थित लोग हैं. इस सरकार को पता ही नहीं कि किस रास्ते जाना है.

Advertisement

2027 में कांग्रेस से गठबंधन पर दिया जवाब

अखिलेश यादव ने 2027 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को लेकर भी जवाब दिया. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि कांग्रेस के साथ आपकी खटपट नजर आ रही है. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि कोई खटपट नहीं है. उन्होंने कहा कि आप पत्रकार साथी लोग मुझसे भी मिलते हो और दूसरी पार्टी से भी मिलते हो. आप ईमानदारी से बताइए कि हमारी पार्टी ने कांग्रेस की मदद की या नहीं. 

हम समाजवादी लोग हैं, हम इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे.आने वाले चुनाव में भी इंडिया गठबंधन रहेगा और कांग्रेस को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे. आने वाले समय में हम तय करेंगे कि जिस सीट पर जिसके जीतने की संभावनी पक्की है, उस पर गठबंधन किया जाए. 

अखिलेश यादव ने बजट पर दी प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने देश के बजट से मायूसी जताई. उन्होंने कहा कि राज्य के बजट में ये लोग क्या ही देंगे. सारा पैसा राज्य सरकार ने कुंभ में लगा दिया. जब सारा पैसा कुंभ में ही लगा देंगे तो किसान को क्या देंगे ? क्या उम्मीद करते हो एक योगी से. सिर्फ झूठ बोलते हैं. वो क्या बजट देंगे. कुंभ में नहाने का पानी कैसा है ? NGT ने बता दिया है कि पानी गंदा है और नहाने के लिए नहीं है.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement