Advertisement

'सपा से खतरा है' मायावती के ट्वीट पर बोले अखिलेश- हमने कुछ लोगों का X पढ़ना ही छोड़ दिया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों के सोशल मीडिया हैंडल्स को पढ़ना बंद कर दिया है. इससे पहले अखिलेश यादव ने पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ एक बैठक की और लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.

अखिलेश यादव ने किया मायावती पर पलटवार अखिलेश यादव ने किया मायावती पर पलटवार
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा समाजावादी पार्टी पर किए गए हमले पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. मायावती के एक्स पर किए गए पोस्ट पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमने कुछ लोगों का X (पूर्व में Twitter) पढ़ना ही छोड़ दिया है और कुछ लोगों का x अकाउंट हम पढ़ते ही नहीं हैं. सपा प्रमुख पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ एक बैठक कर रहे थे.

Advertisement

हम नहीं पढ़ते कुछ लोगों का एक्स अकाउंट

इस बैठक के बाद अखिलेश यादव ने कहा, 'हमे संगठन पर पूरा भरोसा है. वोटर लिस्ट को लेकर हमारे अध्यक्षों ने बहुत अच्छा काम किया है. अधिकारियों से संपर्क साधा जाएगा कि वोट कहां कटा है, बीजेपी पूरी तरह से दखल देगी. सगंठन ले लोगों को नजर रखनी पड़ेगी. गठबंधन में जो जहां लड़ेगा यह सभी जिला अध्यक्ष सबकी सहायता करेंगे.' जब अखिलेश से पूछा गया कि मायावती ने x पर पोस्ट किया है तो उन्होंने कहा कि सपा के अच्छे काम कभी हाइलाइट नहीं करते कहां सपा का नुकसान होगा, यही दिखाते हैं. कुछ लोगों का x अकाउंट हम पढ़ते ही नहीं है.

बसपा के लखनऊ स्थित आफिस के पास बने पुल को लेकर मायावती द्वारा की गई पोस्ट पर अखिलेश यादव ने कहा, 'जब यह पुल बन रहा था तब इस तरह के आरोप लगाए गए थे. यह पुल बहुत जरूरी था क्योंकि बगल में भी छोटा पुल था, तब यह मांग उठी कि दो पुल बनने चाहिए लेकिन केंद्र ने एक ही स्वीकृत किया. कुछ लोग दिल्ली गए कि डिफेंस में मान्यता न मिले लेकिन उस वक्त जब हमने आर्मी से पक्ष रखा तो उन्होंने NOC दिया. उन्होंने कहा सेपरेटेड क्वार्टर दिखाई न दे इस वजह से उसे ऊपर से कुछ हद तक कवर किया गया. सबसे कम समय में यह पुल बना था, इसके उद्घाटन में पूर्व यूपी सीएम एनडी तिवारी भी थे. किस किस को blame करेंगे, एनडी तिवारी को भी करेंगे। बीजेपी को चिट्ठी लिख दें तुड़वा दें पुल, बीजेपी की सरकार में तमाम बुलडोजर हैं तोड़ देंगे पुल.'

Advertisement

मायावती ने साधा था निशाना

कांग्रेस नेताओं के बयान कि बीएसपी के संपर्क में हैं पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं वह लोग INDIA ब्लॉक की बैठक में नहीं थे, बीजेपी किसी से केहलवाती है जिससे मुश्किल बढ़ें. 

इससे पहले मायावती ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा था कि सपा सरकार ने बीएसपी यूपी स्टेटआफिस के पास ऊँचा पुल बनाने का कृत्य किया था जहां से षड्यन्त्रकारी अराजक तत्व पार्टी दफ्तर, कर्मचारियों व राष्ट्रीय प्रमुख को भी हानि पहुँचा सकते हैं जिसकी वजह से पार्टी को महापुरुषों की प्रतिमाओं को वहाँ से हटाकर पार्टी प्रमुख के निवास पर शिफ्ट करना पड़ा. उन्होंने प्रदेश सरकार से पार्टी कार्यालय को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करवाने का अनुरोध किया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement