Advertisement

प्रतापगढ़ में अखिलेश की रैली, भीड़ जुटाने में लगे राजा भैया के समर्थक, बढ़ेगी BJP प्रत्याशी की टेंशन

प्रतापगढ़ में अखिलेश यादव की बड़ी जनसभा है. इस रैली को सफल बनाने के लिए सपा के साथ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कार्यकर्ता भी जुटे हुए हैं. जिसके चलते बीजेपी प्रत्याशी संगल लाल गुप्ता की टेंशन बढ़ सकती है. क्योंकि, राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव है. उनके साथ नहीं होने से वोटों के नुकसान की संभावना है.

कुंडा से विधायक राजा भैया (फ़ाइल फोटो) कुंडा से विधायक राजा भैया (फ़ाइल फोटो)
सुनील कुमार यादव
  • प्रतापगढ़ ,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

यूपी के प्रतापगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव की बड़ी जनसभा होने वाली है. इस रैली को सफल बनाने के लिए सपा के साथ जनसत्ता दल के कार्यकर्ता भी जुटे हुए हैं. जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने हाल ही में लोकसभा चुनाव में न्यूट्रल रहने का फैसला लिया था. उन्होंने समर्थकों से कहा था कि वो अपने विवेक से जिसे चाहे वोट करें.

Advertisement

लेकिन इस क्रम में अब राजा भैया की पार्टी के कार्यकर्ता/समर्थक बीजेपी के बजाय सपा/गठबंधन प्रत्याशियों के साथ ज्यादा नजर आ रहे हैं. इसकी बानगी बीते दिनों कुंडा में भी देखने को मिली जब कौशांबी से सपा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में जनसत्ता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता उमड़ पड़े थे. उन्होंने 'राजा भैया-अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे भी लगाए थे.  

इन सबके बीच प्रतापगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा को सफल बनाने के लिए जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं. अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए जनसत्ता दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. अखिलेश की जनसभा में पांच हजार से ज्यादा लोगों को लेकर जाने का लक्ष्य है. जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं के इस कदम से BJP की टेंशन बढ़ सकती है. क्योंकि, राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव है. उनके साथ नहीं होने से वोटों के नुकसान की संभावना है. 

Advertisement

अखिलेश की रैली में होंगे जनसत्ता दल के कार्यकर्ता

गौरतलब है कि कौशांबी लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब राजा भैया की पार्टी के कार्यकर्ता प्रतापगढ़ लोकसभा की तरफ कूच करेंगे. कल (23 मई) प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा होनी है. अखिलेश प्रतापगढ़ से सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल के लिए समर्थन जुटाएंगे. ऐसे में अखिलेश का साथ देने के लिए जनसत्ता दल के पदाधिकारियों ने भी कमर कस ली है. वे लगभग पांच से सात हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश की जनसभा में मौजूद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- कौशांबी: सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसत्ता दल? 'राजा भैया-अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठा कुंडा, BJP को झटका

इस खबर से प्रतापगढ़ सियासी पारा हाई हो गया है. राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. हालांकि, खुद राजा भैया इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं और ना ही उनकी ओर से आधिकारिक तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सपा की रैली में शामिल होने के लिए कहा गया है. 

गौरतलब है कि कुंडा के बाहुबली विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने खुले मंच से भले ही किसी पार्टी को समर्थन ना देने का फैसला लिया हो, लेकिन अपने कार्यकर्ताओं को 'आजाद' करते हुए वोटिंग के लिए कहा है. अब उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रतापगढ़ में होने जा रही अखिलेश यादव की रैली की तैयारी में जुटे हुए हैं. जगह-जगह 'जनसत्ता और समाजवाद' के नारे लग रहे हैं. 

Advertisement

और पढ़ें- तीन बार के विधायक, जेल से जीता चुनाव, मेनका को दी थी कड़ी टक्कर... कौन हैं सुल्तानपुर के बाहुबली सोनू सिंह जिन्होंने थामा सपा का दामन

मालूम हो कि प्रतापगढ़ से बीजेपी की तरफ से संगम लाल गुप्ता मैदान में हैं. बीते दिनों संगम लाल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो मंच पर रोते हुए कह रहे हैं कि 'कुछ लोग मेरा विरोध कर रहे हैं, क्योंकि मैं तेली समाज से आता हूं. उन्होंने कहा कि क्या यहां राजाओं के गढ़ में क्षत्रिय ही सांसद बन सकता है, कोई तेली सांसद नहीं बन सकता है. उन्होंने कहा कि मैं तेली समाज से हूं इसलिए मेरा विरोध हो रहा है.' जानकारों की माने तो संगम लाल गुप्ता का इशारा राजा भैया की तरफ था. राजा भैया की नाराजगी उनको चुनाव में भारी पड़ सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement