Advertisement

'जिस कंपनी ने राम मंदिर बनाया उनसे एक्सप्रेस वे क्यों नहीं बनवाए जा रहे', अखिलेश का सीएम योगी पर तंज

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए बजट 2024- 25 पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला. राम मंदिर कार्यक्रम पर अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा. अखिलेश ने कहा कि जिस कंपनी ने राम मंदिर बनाया उनसे एक्सप्रेस वे क्यों नहीं बनवाए जा रहे हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए बजट 2024- 25 पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला. राम मंदिर कार्यक्रम पर अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा. अखिलेश ने कहा कि जिस कंपनी ने राम मंदिर बनवाए उनसे एक्सप्रेस वे क्यों नहीं बनवाए जा रहे हैं. मिल्क प्लांट क्यो नहीं बनवाए जा रहे हैं, साथ ही आईटी हब क्यू नहीं बनवाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'अगर राम को मानते तो चच्चू को साइडलाइन नहीं करते, PDA मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी', CM योगी का अखिलेश पर निशाना

Advertisement

'90 प्रतिशत नौजवान घर बैठा हुआ है'
सपा प्रमुख ने कहा कि कैंसर इंस्टिट्यूट में किसी की प्रतिमा लगाई, कोई बात नहीं. आप उद्घाटन भी कैंसर इन्शुरर की मशीनों का करें. प्राइवेट में मेदांता अस्पताल का नहीं. अखिलेश यादव ने कहा कि 90 प्रतिशत नौजवान घर बैठा हुआ है. राम ही कृष्ण है, कृष्ण ही राम है, हम तो पांडव वाले पक्ष हैं. विवेकानंद ने कहा था, मुझे धर्म का होने का गर्व है. राम मंदिर जब भगवान बुलाएंगे तब जाएंगे. आपके कहने पर नहीं जाएंगे. मैं बार बार यही कहूंगा.

यह भी पढ़ें: 'ये महज 10 फीसदी के लिए बना', यूपी के बजट पर अखिलेश यादव का बयान

'भगवान बुलाएंगे तो पूजा करने जाएंगे'
अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में विकास के नाम पर लोगों के जमीन-मकान और दुकान ले लिए गए. अयोध्या में लोगों के रोते हुए वीडियो आए हैं. बरसों से जिनकी दुकान चल रही थी, उनकी दुकान तोड़ दी गई. उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया. क्या अयोध्या में जमीनों को लेकर लूट नहीं चल रही है? प्रमाण में मुआवजा देने के लिए अधिकारियों ने प्रभु राम की नगरी का शोषण किया. उन्होंने कहा कि सरकार अयोध्या की सारी रजिस्ट्री सार्वजनिक करे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चलिए कल चलकर देख आते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि जब समय था बुलाने का, तो नहीं बुलाया गया. आपको खुद कार्ड बांटने को नहीं दिया गया. भगवान शिव की पूजा करने हमलोग जरूर जाएंगे और परिवार के साथ जाएंगे. जब भगवान बुलाएंगे तब हम जाएंगे. आपके बुलाने पर नहीं जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement