Advertisement

नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, I.N.D.I.A. को लेकर किया बड़ा दावा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा में कहा कि इस बार I.N.D.I.A गठबंधन बीजेपी को हराएगा. बता दें कि अखिलेश यादव बीते कुछ दिनों से एक्टिव मोड में हैं. वो प्रदेश के अलग-अलग जिले का दौरा कर रहे हैं और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं.

अखिलेश यादव (फ़ाइल फोटो) अखिलेश यादव (फ़ाइल फोटो)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीते कुछ दिनों से वो एक्टिव मोड में हैं और प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. रविवार को अखिलेश नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर खूब दावे किए.

अखिलेश यादव नोएडा में अलग-अलग जगह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. मंच से अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने दावा किया कि इस बार I.N.D.I.A गठबंधन बीजेपी को हराएगा.

Advertisement

'सभी दल बीजेपी को हराने की लिए लड़ रहे हैं'

अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन मजबूत होगा और बीजेपी को हराएगा. इस बार यूपी से बीजेपी को हटाएंगे. भारतीय जनता पार्टी वीआईपी सीट हारेगी. इसके लिए हमने स्ट्रेटजी भी बना ली है. पंजाब और एमपी में कांग्रेस से मतभेद पर अखिलेश ने कहा कि सभी दल बीजेपी को हराने की लिए लड़ रहे हैं. एमपी में कार्यकर्ता सहयोग करेंगे.

'जो बीजेपी को हराएगा हम उसके साथ'

अखिलेश ने घोसी उपचुनाव के नतीजों का भी जिक्र किया. कहा कि BJP घोसी से उबरी नहीं है. इसके साथ ही जयंत चौधरी पर किए गए सवाल पर अखिलेश ने सीधे लफ्जों में कहा कि जयंत को लेकर कोई संशय नहीं है. दूसरी ओर चंद्रशेखर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जो बीजेपी को हराएगा हम उसके साथ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement