Advertisement

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, बोले- 'शाही स्नान' की परंपरा को जारी रखा जाए

MahaKumbh Stampede: अखिलेश यादव ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि श्रद्धालु इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें. सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे. 

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ मेले में मची भगदड़ को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि श्रद्धालु इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें. सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे. 

Advertisement

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए.

दरअसल, महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखाड़ों ने 'अमृत स्नान' को स्थगित कर दिया था, हालांकि अब हालात सामान्य होने के बाद खुद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने साफ किया कि वे 'अमृत स्नान'में भाग लेंगे. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने ऐलान किया है कि अखाड़े अब स्नान के लिए जाएंगे. भीड़ छंटने के बाद अब स्नान के लिए जाया जाएगा. अखाड़े रथ के साथ स्नान करेंगे, हालांकि थोड़ी कमी होगी.

अखिलेश का बयान 

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है. श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए. मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए. ⁠जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं. हेलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए. सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए. श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें. सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे. हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना.'

Advertisement

सीएम योगी की अपील

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और मची भगदड़ के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण अपील की है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सीएम योगी ने कहा कि मां गंगा के हर घाट को स्नान के लिए व्यवस्थित किया गया है, इसलिए श्रद्धालु जिस घाट के समीप हैं, वहीं स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, ताकि स्नान का यह पावन अवसर सुगम और सुरक्षित तरीके से पूरा हो सके.

महाकुंभ में भगदड़, कई मौतें 

बुधवार तड़के मौनी अमावस्या पर महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इस भगदड़ में कई लोगों की मौत की आशंका है. घायलों को दर्जनों एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. खुद पीएम मोदी ने हालात का जायजा लेने के लिए सीएम योगी से बात की है.   

मायावती का बयान 

वहीं, इस घटना पर बसपा चीफ मायावती ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा- "प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है. यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय. ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना."    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement