Advertisement

'मिल्कीपुर की जीत पर कई गुना भारी रहेगी लोकसभा में अयोध्या में मिली जीत', बोले अखिलेश यादव

Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने सरकार पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि सभी 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी. उन्होंने अयोध्या पुलिस-प्रशासन को भी खूब खरी-खरी सुनाई है.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में समाजवादी पार्टी हारती दिख रही है. मिल्कीपुर में बीजेपी 40 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही है. इस बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने सरकार पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि सभी 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने 'एक्स' लिखा- "पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है. ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी. इस बात को भाजपा वाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था."

सपा मुखिया ने आगे कहा कि पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आंखों से ये धांधली देखी है. ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों-में-आंखों डालकर नहीं मना पाएंगे. उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा. 

Advertisement

बकौल अखिलेश- "जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे. एक-एक करके सबका सच सामने आएगा. न कुदरत उन्हें बख़्शेगी, न कानून. भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे. जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे. लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी."

गौरतलब हो कि मिल्कीपुर उपचुनाव सपा और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया था. क्योंकि, यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है, जहां से लोकसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी को हराकर जीत हासिल की थी. अब उसी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अवधेश के बेटे अजीत प्रसाद मैदान में उतरे थे. बीजेपी अजीत को हराकर लोकसभा में मिली हार का बदला लेना चाहती थी. वहीं, सपा अपने विजय अभियान को जारी रख देश स्तर पर बड़ा संदेश देना चाहती थी. फिलहाल, बीजेपी मिल्कीपुर जीत रही है, वहीं सपा को करारी हार झेलनी पड़ रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement