Advertisement

पहले चरण से BJP को साफ करने की चलेगी हवा, पश्चिमी UP से होगी शुरुआत- अखिलेश यादव का दावा  

अखिलेश यादव ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि इस बार जनता ने भाजपा को पहले ही चरण में पलटने का मन बना लिया है. पलटने की शुरुआत हो गई है. पश्चिम की जो शुरुआत है, वह आखिर में गाजीपुर और बलिया तक चलेगी. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए को पीडीए हराएगा.

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की फाइल फोटो. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की फाइल फोटो.
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

जनता इंतजार कर रही थी कि किस दिन उन्हें वोट डालने का मौका मिलेगा. कल से वोट पड़ने की शुरुआत हो रही है. बीजेपी की हर बात झूठी थी. उनके वादे झूठे थे. पहले चरण से ही बीजेपी का सफाया होना शुरू होगा. जहां तक चुनाव का सवाल है, पश्चिम से इस बार जो हवा चलेगी, वह सरकार पलटने का बिल्कुल साफ संदेश देगी. यह कहना है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का. 

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जनता ने भाजपा को पहले ही चरण में पलटने का मन बना लिया है. पलटने की शुरुआत हो गई है. पश्चिम की जो शुरुआत है, वह आखिर में गाजीपुर और बलिया तक यही हवा चलेगी. यूपी की इन आठ सीटों में से बेहतर समीकरण समाजवादी पार्टी नहीं बन सकती थी.

यह भी पढ़ें- 'गठबंधन के लिए कांग्रेस को 17 सीटें दी... 80 में 80 जीतेंगे', नगीना में बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि कोशिश करके सपा ने भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए जनता को एक समीकरण दिया है, एक रास्ता दिया है. मैंने कई मौके पर कहा है इस बार एनडीए को पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) हरा देगा. एनडीए का पता ही नहीं लगेगा.

एनडीए को हराएगी पीडीए

Advertisement

अमरोहा में राहुल गांधी के साथ रैली साझा करने पर अखिलेश यादव बोले कि एनडीए का आंकड़ा क्या रहेगा, मुझे नहीं पता. मगर, इस बार जागरूक जनता पीडीए के साथ खड़े होकर सबक सिखाएगी. अगर आप यूपी का आंकड़ा देखें, तो करीब 60 लाख बच्चों का भविष्य इन्होंने छीना है. उनकी नौकरी छीनी है. उनके आगे बढ़ाने के सपनों को तोड़ा है. 

लिहाजा, ये 60 लाख बच्चे और उनके परिवार के अगर दो सदस्यों को और जोड़ लेते हैं, तो परिवार के 3 सदस्य मिलकर एक करोड़ 80 लाख वोट सीधे-सीधे काम हुआ है. महाराष्ट्र से लेकर अलग-अलग प्रदेशों में बीजेपी जीत नहीं रही है. 

जिस तरह से और समाज के लोग इनके खिलाफ खड़े हुए हैं. राजपूतों की नाराजगी है. अगर क्षत्रिय नौजवानों के परिवार मिला दें, तो दो लाख 25 हजार वोट काम हो रहे हैं. छत्रिय समाज की नाराजगी वाले लाखों वोट हैं, तो वहां भाजपा की जीत कहां हो रही है. कन्नौज में समाजवादी पार्टी जीतेगी. मैं यहां के नेताओं से लगातार मिल रहा हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement