Advertisement

पेपर लीक, सलमान खुर्शीद और सपा-बसपा गठबंधन... इन मुद्दों पर Akhilesh Yadav का बयान

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, किसान, बसपा से गठबंधन जैसे मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए गए सलमान खुर्शीद के पोस्ट को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि वो अपना पोस्ट डिलीट कर देंगे और गठबंधन की मदद करेंगे.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव. (फाइल फोटो) समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
राम बरन चौधरी
  • बहराइच ,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव यूपी के बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने पर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नौकरी देने की सरकार की मंशा ही नहीं थी. जितनी भी यूपी में परीक्षाएं हुई हैं, सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक किए हैं. सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज किसान धरने पर बैठा है. बीजेपी कहती है कि वो राष्ट्रवादी है, ये कैसा राष्ट्रवाद है. ये सरकार, नौजवानों और किसानों पर लाठी चलवा रही है. पहले 800 से अधिक किसानों की जान गई है, आज भी जान जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mera Gaon Mera Desh: पेपर लीक मामले में हुआ आजतक की खबर का असर, यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द

सपा के बसपा से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आगे बढ़ गया. हम लोग टिकट बांट रहे हैं. बीजेपी टिकट काटने की सोच रही है. वहीं, राम मंदिर जाने को लेकर उन्होंने कहा कि जब भगवान बुलाएंगे, तब जाएंगे. हम इतने बड़े भक्त हैं कि हमारे यहां मंदिर बन रहे हैं. भगवान शालिग्राम को हम लोग नेपाल से लेकर आए हैं.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि ये चुनाव आजादी बचाने और संविधान बचाने का है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को बचाने का चुनाव है. बीजेपी राजनीतिक पार्टी नहीं, गिरोह है. इतनी पाबंदियां लग जाएंगी, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते.

Advertisement

यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A ALLIANCE: अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर कह दी बड़ी बात!
 
वहीं, सोशल मीडिया साइट एक्स पर सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के पोस्ट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि लोहिया जी अपना पहला चुनाव वहीं से जीते थे. मुझे उम्मीद है कि वो अपना पोस्ट डिलीट कर देंगे और गठबंधन की मदद करेंगे.

एक्स पर सलमान खुर्शीद का पोस्ट

 सलमान खुर्शीद ने लिखा, फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकबिल का है. आने वाली नस्लों का है. किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं. टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं. तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमे सुनाता रहूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement