Advertisement

यूपी में स्थायी तौर पर DGP की नियुक्ति नहीं होने पर अखिलेश का तंज, क्या इस लायक कोई नहीं?

उत्तर प्रदेश में स्थायी तौर पर डीजीपी की नियुक्ति नहीं होने को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पूछा कि यूपी में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति क्यों नहीं हो रही है, क्या कोई भी आईपीएस इस पद के योग्य नहीं है.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

उत्तर प्रदेश में स्थायी तौर पर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी डीजीपी की नियुक्ति नहीं होने को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं.

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि यूपी में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति क्यों नहीं हो रही है, क्या कोई भी आईपीएस इस पद के योग्य नहीं है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह के अनैतिक कार्य सरकार करा रही है, उसके लिए अन्य कोई तैयार नहीं है?

Advertisement

मुख्य विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव  ने तंज करते हुए ट्विटर पर लिखा कि कोई अनैतिक कार्य के लिए तैयार नहीं है या पुलिसिया पैंतरों से चुनाव जिताऊ फ़ॉर्मूला सीख चुके कार्यवाहक DGP को 31 मार्च के बाद भी बनाए रखना है.

 

अतीक अहमद मामले को लेकर भी बोला सरकार पर हमला

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अतीक अहमद के मामले को लेकर भी राज्य सरकार पर हमला बोला था. गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. रविवार सुबह यूपी पुलिस उसे लाने के लिए गुजरात पहुंची थी. 

ऐसे में अब उसकी गाड़ी पलटने की भी चर्चा हो रही है. इस मुद्दे पर जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी. तभी उनके मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं.

Advertisement

अखिलेश ने आगे कहा, गाड़ी पलटने का यह रिकॉर्ड कहीं नहीं जाएगा. हमेशा रिकॉर्ड रहेगा, जब चाहेंगे रिकॉर्ड मिल जाएगा. बता दें कि गैंगस्टर अतीक अहमद फिलहाल साबरमती जेल में बंद है. उससे उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जानी है, इसीलिए उसे उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement