Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'अक्षत पूजन कलश यात्रा', मऊ में उमड़ी भीड़

22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले देशभर में अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है. मऊ में भी सोमवार को अक्षत पुजन कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मऊ में अक्षत पूजन कलश यात्रा. मऊ में अक्षत पूजन कलश यात्रा.
दुर्गा किंकर सिंह
  • मऊ,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार को अक्षत पुजन कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई. इस दौरान रथ पर राम-सीता और लक्ष्मण सवार थे. जगह-जगह महिलाए और पुरुष उनके स्वागत के लिए खड़े थे. साथ ही डीजे की धुन पर जमकर भक्त नाच रहे थे.

Advertisement

दरअसल, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर आज मऊ में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा में हजारों महिलाओ और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तौनत थी. पूरे यात्रा के दौरान कई ड्रोन कैमरे लगाए गए थे, जो इस यात्रा के रास्तों पर ऊपर से निगरानी कर रहे थे.

महिलाएं और पुरुषों की उमड़ पड़ी भीड़.

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने कही ये बात

अक्षत पूजन कलश यात्रा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दीपू सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है. विश्व हिंदू परिषद संगठन के द्वारा अयोध्या से जो अक्षत भेजा गया था, उसका आज मां शीतला धाम में पूजन हुआ है. आज उसकी भव्य शोभायात्रा निकली है. 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हमारा घर-घर संपर्क अभियान है.

Advertisement

इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और सारे संगठनों के नेतृत्व में हम 1 जनवरी से घर-घर जाने वाले हैं. कलश यात्रा आज मां शीतला धाम से अक्षत पूजन करके मिर्जाहादीपुरा से सदर चौक होते हुए सोनी थापा के मैदान में समाप्त हुआ है.

कलश यात्रा.

पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रमुखों को भेजा गया निमंत्रण

बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन हो रहा है. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति आयोजन के गवाह बनेंगे. मंदिर निर्माण से जुड़ी आयोजन समिति ने पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही सोनिया गांधी को भी समारोह का निमंत्रण मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement