Advertisement

Aligarh: कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर भिड़ी कई गाड़ियां, ट्रक पलटने से 100 बकरों की मौत, 8 लोग भी हुए घायल

अलीगढ़ में घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिसमें तीन ट्रक, एक स्विफ्ट कार और अन्य वाहन शामिल थे.

अलीगढ़ में कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा अलीगढ़ में कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा
अकरम खान
  • अलीगढ़ ,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिसमें तीन ट्रक, एक स्विफ्ट कार और अन्य वाहन शामिल थे. इस दौरान ट्रक में भरे करीब 100 बकरों की मौत हो गई. वहीं, आठ लोग घायल हो गए. 

घटना अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र की है. यहां आज सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे के 49 माइल स्टोन पर हुए हादसे के बारे में बताते हुए एक शख्स ने कहा कि वो सिकंदरा से बकरे खरीदकर दिल्ली जा रहा था. ट्रक में करीब 240 बकरे थे. तभी कोहरे के चलते ट्रक पलट गया, जिससे 100 बकरों की मौत हो गई और शेष बकरों को भी चोटें आईं हैं. 

Advertisement

इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. अंकुर बैरागी (19 वर्ष) नाम के युवक की भी हालत गंभीर है. उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह गोंडा जिले का निवासी है और मटर से भरी गाड़ी का ड्राइवर है, जो हादसे का शिकार हुई है.   

वहीं, कानपुर देहात के रहने वाले सिद्दीकी खान (35 वर्ष) भी हादसे में घायल हुए हैं. जबकि, गाजीपुर जिले के मनीराम (50 वर्ष) बकरों से भरे ट्रक में मौजूद थे. उन्हें भी गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना टप्पल पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने ट्रैफिक को बहाल करवा दिया.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण वाहनों की दृश्यता कम हो गई थी, जिसके चलते ये दुर्घटना हुई. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है, साथ ही कोहरे में गाड़ी को धीरे चलाने की अपील की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement