
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस (AMU) बुधवार की सुबह गोलियों से गूंज उठा. यहां रजिस्ट्रार ऑफिस में कार्यरत दो कर्मचारियों को कैंपस के मिन्टोई चौराहे पर रास्ते में गोली मार दी गई. दोनों घायल कर्मचारी भाई बताए जा रहे हैं. उनको तत्काल नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं भागते हुए हमलावरों को एएमयू के सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. दोनों घायल कर्मचारियों के नाम नदीम व कलीम है. दोनों ही घायल घटना के समय स्कूटर पर सवार थे. बताया जा रहा है कि रंजिश में इनमे से एक के ऊपर पहले भी हमला हो चुका है. उसका पुराना सीसीटीवी फुटेज भी है. घायलों को देखने एएमयू की वाइस चांसलर नईमा खातून भी पहुंची.
दरअसल, एएमयू के रजिस्ट्रार ऑफिस में कार्यरत दो कर्मचारी नदीम व कलीम सुबह अपने क्वार्टर से कार्यालय के लिए एक ही स्कूटर पर सवार होकर जा रहे थे. जैसे ही वह कैंपस के अंदर मिन्टोई चौराहे के पास पहुंचे वहां पहले से मौजूद दो हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि करीब चार से पांच राउंड फायरिंग हुई. अचानक हुई फायरिंग से आसपास के लोग सकपका गए.
दोनों घायल वहीं मौके पर गिर गए और हमलावर भागने लगे. हमलावरों को भागता देख AMU सुरक्षाकर्मियों ने उनको दौड़कर पकड़ लिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घायल दोनों कर्मचारी नदीम व करीम को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा हैं.
बताया जा रहा है कि नदीम का परिवार थाना जवां क्षेत्र में रहता था. इनकी दुश्मनी तालिब गैंग से हो गई थी. तालिब गैंग का कोई आदमी इनकी 13 वर्षीय बेटी के पीछे पड़ा हुआ था. इस कारण इन्होंने उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. उसके बाद से ही रंजिश चल रही है. इनके ऊपर पहले भी हमला हुआ था. तब तालिब गैंग पर 307 का केस दर्ज हुआ था. इनके परिवार को पुलिस सुरक्षा भी मिली थी.
बाद में पूरा परिवार एएमयू की मेडिकल कॉलोनी के क्वार्टर में रहने आ गया. ताकि यहां पर उन्हें सुरक्षा मिल सके. लेकिन यहां भी उनके ऊपर हमला हो गया. घायल स्टाफ की पत्नी ने बताया कि सुबह ऑफिस जा रहे थे. रोजाना दोनों भाई साथ जाते हैं. मोड़ पर दोनों को गोली मार दी गई. देवर को भी सिर में और पति को पेट व हाथ पर गोली लगी है. हमारी 13 साल की बेटी के पीछे तालिब गैंग वाले पड़े हुए हैं. वेलोग हमारे पूरे परिवार को मिटाना चाहते हैं. पहले भी हमने पॉक्सो एक्ट के तहत केस किया था. इस कारण हमारे पीछे पड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें : यूपी: AMU कैंपस में फायरिंग, 2 कर्मचारी घायल, हमलावर को लोगों ने दबोचा
एएसपी अमृत जैन ने बताया कि थाना सिविल लाइन के एएमयू कैंपस में आज सुबह फायरिंग की सूचना मिली. इसमें दो लोग जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए जेएनएमसी कॉलेज में भर्ती कराया है. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एएमयू सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर उन हमलावरों को हिरासत में लिया. घटना का कारण आपसी रंजिश और पहले से चल रहा मुकदमा पाया गया.