
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर निकाली गई शोभायात्रा के बाद बवाल हो गया. आरोप है कि जब हिंदूवादी कार्यकर्ताओं घर लौट रहे थे, तभी समुदाय विशेष के लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता प्रमोद कुमार आर्य ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर शोभायात्रा का आयोजन शनिवार की शाम किया गया था. शोभायात्रा के खत्म होने के बाद हम लोग अपने गांव की ओर लौट रहे थे. हम लोगों ने भगवा शर्ट पहन रखी थी और हाथों में झंडा भी था.
प्रमोद कुमार ने कहा कि जैसे ही हम लोग गांव उदला पहुंचे, तभी समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने हमला कर दिया. थोड़ी देर बाद वहां बहुत सारे लोग आ गए और उन्होंने जमकर मारपीट की, जिसमें हमारे तीन-चार साथी घायल हुए हैं. इस मामले को लेकर हम सारसोल पुलिस चौकी पर आए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
घटना को लेकर क्या बोले एसपी सिटी?
इस मामले को लेकर अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक पाठक ने बताया कि थाना बन्ना देवी में एक प्रकरण हमारी जानकारी में आया था, जिसमें दो पक्षों में एक दुकान के सामने गुजरते समय विवाद हो गया. इस घटना को तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना बन्ना देवी में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसमें दो नामजद व दो अन्य की गिरफ्तारी कर ली गई है. अन्य की तलाश की जा रही है. मौके पर पूर्ण शांति है.