Advertisement

अलीगढ़: गौकशी की घटनाओं को लेकर विरोध में उतरे हिंदू संगठन, जाम किया हाइवे, थाना प्रभारी निलंबित

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ जिले में लगातार बढ़ रही गौकशी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने हिंदू संगठनों के लोगों के साथ हाइवे जाम कर दिया. इसकी सूचना जैसी ही पुलिस अधिकारियों को लगी तो वो भी मौके पर पहुंच गए और समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.

गौकशी की घटनाओं के विरोध में उतरे लोग गौकशी की घटनाओं के विरोध में उतरे लोग
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना गभाना क्षेत्र में लगातार 5 दिन में गांव सुमेरपुर में दूसरी गौकशी की घटना सामने आई है. वहीं पिछले कुछ महीने में गौकसी की 5 घटनाएं हो चुकी हैं. लगातार गौकशी की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के लोगों के साथ पचखेड़ा एनएच-91 पर जाम लगाकर घंटों प्रदर्शन किया.

Advertisement

इसकी सूचना जैसे ही एसएसपी व अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को हुई, वो मौके पर पहुंच गए. इस दौरान अधिकारियों ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं, गभाना थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रवाह से निलंबित भी कर दिया. साथ ही गौकशों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. जिसके बाद सड़क से लोग उठे और आवागमन शुरू हुआ. 

यह भी पढ़ें: अलवर में गौकशी और बीफ मंडी के मामले में 5 अरेस्ट, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

मामले में शुरू हुई जांच

मामले में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि गभाना क्षेत्र में लगातार दूसरी गौकसी की घटना हुई है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश हो गया और उन्होंने एनएच-91 पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंच कर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने भीड़ को समझा कर शांत करवाया और जाम खुलवाया. घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वहीं, मामले को लेकर लापरवाही पाये जाने पर गभाना थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement