Advertisement

'ये मेरी प्रेमिका, किसी और से नहीं होने दूंगी शादी', अलीगढ़ में लड़की ने सहेली की इंगेजमेंट में काटा बवाल, कहानी सुन होने वाले दूल्हे ने लिया ये फैसला

Aligarh Couple News: लड़की की सहेली का आरोप है कि लड़की की वजह से उसका रिश्ता तीन बार टूट चुका है. लेकिन अब वह खुद शादी करने जा रही है. रिंग सेरेमनी के दौरान दोनों में जमकर बहस हुई. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. देर रात चले हंगामे के बाद आखिरकार लड़के पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया.

इंगेजमेंट में बवाल की खबर पर पहुंची पुलिस इंगेजमेंट में बवाल की खबर पर पहुंची पुलिस
शिवम सारस्वत
  • अलीगढ़ ,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

यूपी के अलीगढ़ में एक लड़की की रिंग सेरेमनी में उसकी सहेली ने बवाल काट दिया. पैंट-शर्ट पहनकर आई सहेली का कहना था कि जिस लड़की की इंगेजमेंट हो रही है वह उसकी प्रेमिका है. पिछले 4 सालों से दोनों लिव इन में रह रहे हैं. अब वह किसी और से शादी कर रही है, जो मैं होने नहीं दूंगी. 

सहेली का आरोप है कि लड़की की वजह से उसका रिश्ता तीन बार टूट चुका है. लेकिन अब वह खुद शादी करने जा रही है. रिंग सेरेमनी के दौरान दोनों में जमकर बहस हुई. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. देर रात चले हंगामे के बाद आखिरकार लड़के पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया और इस तरह से रिंग सेरेमनी अधूरी रह गई. इलाके में लड़कियों के लेस्बियन होने की चर्चा है. 

Advertisement

दरअसल, बुलंदशहर की एक एमए पास लड़की का रिश्ता अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ तय हुआ था. बीती रात एक होटल में लड़की की रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम था. होने वाला दूल्हा और लड़की दोनों स्टेज पर खड़े हुए थे. तभी वहां एक पैंट-शर्ट पहने दूसरी युवती पहुंच गई और होने वाली दुल्हन का हाथ पकड़कर उसे अपने साथ ले जाने लगी. इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. 

पैंट-शर्ट में आई युवती का नाम बीना बताया जा रहा है. उसने कहा कि वह और होने वाली दुल्हन दोनों चार साल से प्रेम संबंध में हैं. उधर, दुल्हन बनी लड़की उसकी बातों को नकारने लगी. इस पर बीना ने सबूत के तौर पर फोटो/वीडियो आदि दिखाए. उसने कहा कि मैंने इस लड़की की वजह से कहीं शादी नहीं की, मेरा रिश्ता टूट गया, अब ये खुद चोरी-छिपे शादी करने जा रही है. 

Advertisement

बीना और दुल्हन बनी लड़की दोनों एक कोचिंग सेंटर में साथ पढ़ते थे. बीना बीए पास है जबकि दूसरी लड़की एमए पास है. एक कोचिंग सेंटर में उनकी दोस्ती हुई. 2021 में एक शादी के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. परिवार के लोगों ने बीना का रिश्ता तीन बार तय किया लेकिन किसी तरह बीना ने रिश्ते तुड़वा दिए.

बीना के मुताबिक, हम दोनों 4 साल से लिव इन रिलेशनशिप में हैं. 2021 में मेरी दीदी की शादी हुई तो हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई. यह (सहेली) मुझे अपने घर पर बुलाया करती थी. मैंने बोला कि ये सब समाज में मान्य नहीं है लेकिन यह नहीं मानी. मैंने कई बार इसकी मम्मी से बात करने की कोशिश की लेकिन यह मरने की धमकी देकर मुझसे मना कर देती थी, तो मैंने फिर इससे कहा कि आगे हम अपने मां-बाप को बता देंगे और साथ रहेंगे. उसने कहा कि अगर साथ ना रहेंगे तो हम भाग जाएंगे. 

बकौल बीना- टाइम बढ़ता चला गया. मेरे मम्मी-पापा और भैया लड़का देखने लगे तो मैंने इसको बताया. जिसपर इसने कहा कि कैसे भी करके शादी तुड़वाओ. जो भी रिश्ता आता था मैं उसको तोड़ देती थी. भैया तीन-चार महीना पहले एक रिश्ता तय कर कर आए थे. गोद भराई आदि हो गई थी. जिसपर सहेली ने पंखे से फांसी लगाने की धमकी दी. ऐसे में वो रिश्ता भी तोड़ना पड़ा. ये सब होने के बाद अब स्वयं शादी करने जा रही है. मैंने भी इससे बहुत रिक्वेस्ट की लेकिन यह नहीं मानी.  

Advertisement

इन सबके बीच होने वाले दूल्हे ने इंगेजमेंट को कैंसल कर दिया. उसने कहा कि लेस्बियन लड़की से कौन शादी करेगा. ये रिश्ता नहीं हो पाएगा. स्टेज पर काफी हंगामा हुआ, हम लोगों की फजीहत हुई है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement