Advertisement

शादीशुदा महिला ने प्रेमी के साथ खाया जहर, पति ने प्रेग्नेंसी को लेकर लगाए गंभीर आरोप

अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ जहर खा लिया. इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद महिला के पति ने उसपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

महिला ने प्रेमी के साथ खाया जहर (सांकेतिक तस्वीर) महिला ने प्रेमी के साथ खाया जहर (सांकेतिक तस्वीर)
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ जहर खा लिया. इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज पहुंचे विवाहित महिला के पति ने ससुराल पक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया की ससुराल पक्ष में सास की रजामंदी के साथ बीवी किसी और से अवैध संबंध बना रही थी. इसकी जानकारी ससुराल पक्ष से ही उसे मिली थी.

Advertisement

 इसके बाद उसने इस संबंध में जब अपनी पत्नी से बात की तो उसने भी सही से जवाब नहीं दिया. विवाहित महिला के पति ने बताया कि कई बार प्रेगनेंसी के दौरान मिसकैरेज हुआ है और यह जानबूझकर उसकी पत्नी ने किया है. शादी को 5 साल  हो चुके हैं लेकिन इस अवैध संबंध के बारे में उसे कुछ टाइम पहले ही पता चला था. 

उसने कहा- गुरुवार को जब घर पर नहीं थी तो हमने उसे काफी ढूंढा तब जाकर जानकारी मिली कि इसने जहर खा लिया है. इसके साथ ही इसके प्रेमी ने भी जहर खा लिया है .दोनों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

इसी साल एमपी के बैतूल से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां शादी की जिद पर अड़ी नाबालिग लड़की की परिवार ने जब शादी नहीं की तो उसने अपने प्रेमी के साथ कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर हालत में प्रेमी जोड़े को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया .आवरिया गांव का रहने वाला प्रदीप चावड़े (25) और नर्मदापुरम जिले की 14 वर्षीय नाबालिग घर से भाग गए. दोनों वहां से भुसावल पहुंच गए और सोमवार को वापस आने के बाद दोनों ने चिचोली के पास फोंगरिया के करीब खेत में पड़े कीटनाशक का सेवन कर लिया. 

Advertisement

जिला अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया,'हम दोनों साथ रहना चाहते हैं. घरवाले सहमत नहीं हैं. उसके घरवाले जान से मारने की धमकी दे रहे थे. हम लोग काम करने बाहर जाने वाले थे. घर से फोन आने लगे कि केस कर दिया तो हम वापस आ गए. उसे घर भिजवाने का कहा तो बोली मर जाएंगे. फिर हमने कीटनाशक पी लिया. मैं उसके साथ ही रहना चाहता हूं. वो धमकी दे रहे थे जान से खत्म करने की. उसके पड़ोस के लोग धमका रहे थे. टेंशन बढ़ गया था.'  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement