Advertisement

AMU हॉस्टल में बीफ़ बिरयानी के नोटिस पर बवाल, VC ने बताया ऐसी गलती कैसे हुई?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉस्टल में बीफ़ बिरयानी के नोटिस को लेकर बवाल मच गया है. इस मामले में हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने वाइस चांसलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉस्टल में बीफ़ बिरयानी के नोटिस को लेकर बवाल मच गया है. इसको लेकर  हिंदूवादी नेताओं ने वाइस चांसलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि हिंदूओं की आस्था के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

नोटिस के वायरल होने के बाद विवि प्रशासन अलर्ट हो गया है.  हालांकि, मामले को लेकर कहा गया है कि ऐसा शाब्दिक गलती की वजह से हुआ है. फिलहाल नोटिस में संशोधन कर दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को... जानिए JNU, जामिया को सरकार से कितना पैसा मिलता है

सोशल मीडिया के जरिए मामला आया संज्ञान में

मामले में भाजयुमो महानगर मंत्री हर्षद हिंदू ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बीफ परोसने का मामला संज्ञान में आया है. देश में शांति सद्भाव बिगाड़ने की बार- बार कोशिश की जा रही है. आज दिल्ली सहित कई प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में कई लोग चाहते हैं कि हिंदू आस्था से खिलवाड़ करते हुए कैसे भी शांति व्यवस्था बिगाड़ी जाए. लेकिन हम लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं. 

यह भी पढ़ें: संभल और वाराणसी के बाद अलीगढ़ में मिला सालों पुराना मंदिर

वाइस चांसलर इस विषय पर स्पष्टीकरण जारी करें. साथ ही यह भी जानकारी दें कि ऐसा करने वालों पर वह क्या कार्रवाई करेंगे. माननीय मुख्यमंत्री जी ऐसे अराजक तत्व, जो प्रदेश में अशांति फैलाना चाहते हैं, उन पर मुकदमा कर जेल भेजने की कार्यवाई करें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement