Advertisement

पति कराता था दूसरों से शादी, पत्नी गहने और पैसे समेट हो जाती थी फरार... ऐसे खुली पोल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हनों के गैंग का खुलासा हुआ है. इस गैंग कुछ पति-पत्नी थे. पति अपनी पत्नी का रिश्ता दूसरे लोगों से करवाकर उनकी शादी करवा देता था. शादी के दूसरे ही दिन लुटेरी दुल्हन सारे गहने और रुपये लेकर फरार हो जाती थी. ऐसे ही एक मामले की शिकायत क्वारसी थाना को मिली. इसके बाद नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई और ऐसे इस गैंग का खुलासा हुआ.

लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्य गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्य गिरफ्तार
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

अलीगढ़ में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जिसमें  पति और पत्नी दोनों मिलकर दूसरों को शादी कराने के बहाने चूना लगाते थे. पति पहले अपनी ही पत्नी की शादी दूसरे लोगों से करता था. उसके बाद पत्नी शादी के अगले दिन ही घर में रखे जेवरात और पैसे लेकर वहां से फरार हो जाती थी. ऐसी ही कई शादियां इस गैंग ने कराई. लेकिन अलीगढ़ में इस गैंग का खुलासा तब हुआ, जब  एक ही कॉलोनी के रहने वाले दो लोगों की शादी इस गैंग ने कराई. 

Advertisement

इस गैंग के सदस्यों ने दो लोगों से अपनी ही पत्नियों की दूसरी शादी कराई थी और खुद उस शादी में बिचौलिए बन गया. शादी करने के बाद आरोपी समान और जेवरात लेकर लुटेरी दुल्हनों के साथ लेकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली . वहीं दूसरी ओर लुटेरी दुल्हन गैंग ने अलीगढ़ में हड़कंप मचा रखा था. 

जेवरात और कैश लेकर हो जाती थी फरार
थाना क्वारसी क्षेत्र में लगातार हुई दो शादी में लाखों रुपये के जेवरात और पैसे लेकर दोनों ही आरोपी दुल्हन मौके से फरार हो गई थी. अब पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है. दरअसल, अलीगढ़ के थाना  क्वारसी क्षेत्र के सुरेंद्रनगर में दो दिन पूर्व हुई शादी में दो नई दुल्हनों ने लूट  की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित परिवारों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

24 घंटे के अंदर गैंग का खुलासा
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी थी. घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने लुटेरी दुल्हनों का खुलासा कर लिया. इसमें दो लोगों को पहले ही जेल भेज दिया गया था और आज सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने इस गैंग की और छानबीन की जा रही है. इनके पास से मोबाइल फोन, रुपये और ज्वेलरी भी पुलिस ने बरामद की है.

एक ही मुहल्ले में करा दी दो फर्जी शादियां
पीड़ित परिवार ने  बताया कि हमारी 17 तारीख को शादी हुई थी. बिचौलिया ने हमें उनसे मिलवाया था और शादी के दूसरे दिन ही शॉपिंग करने के बहाने यह दोनों फरार हो गई. हमारे तकरीबन 4 से 5 लाख रुपये की ज्वेलरी और नकदी लेकर दोनों चली गई थी.  हमने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज नौ आरोपियों को पकड़ा है. वहीं दूसरे मामले में एक दुल्हन शादी के एक दिन बाद अलीगढ़ से खुर्जा अपने तथकथित मायके चली गयी थी. वहां से वह वापस ही नहीं आई. वह अपने साथ रुपये व जेवरात लेकर चली गई थी.

एएसपी अमृत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई को हमारे थाने में नव विवाहित दुल्हनों की शिकायत आई थी. उसी को लेकर हमारी टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी. दो लोगों को पहले ही जेल भेज दिया गया था. आज  सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पैसे, मोबाइल, कुछ कागज और ज्वेलरी बरामद की गई है. हमारी टीम ने जल्द से जल्द इसमें कार्रवाई कर अच्छा काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement