Advertisement

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज कर दी राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की याचिका

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की याचिका खारिज कर दी है. दरअसल, लखनऊ में भानवी सिंह और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मानहानि और गरिमा को अपमानित करने का केस दर्ज कराया गया था, इसी मामले में भानवी सिंह ने स्टे लेने के लिए याचिका दायर की थी.

राजा भैया, भानवी सिंह. राजा भैया, भानवी सिंह.
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की याचिका खारिज कर दी है. भानवी सिंह की बहन साध्वी ने भानवी और एक न्यूज चैनल से जुड़े 3 लोगों पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में साजिश, मानहानि और महिला की गरिमा हनन के आरोप में केस दर्ज कराया था. इसी केस के सिलसिले में अपने खिलाफ संभावित कार्रवाई पर स्टे लेने की गरज से भानवी सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. वो अर्जी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है.

Advertisement

साध्‍वी सिंह ने भानवी और अन्य पर आरोप लगाया है कि 28 अगस्त की शाम चैनल पर उनके जीजा राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक मामले पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया गया था. उसमें जीजा साली यानी 'साध्‍वी और रघुराज प्रताप के बीच संबंधों को लेकर आपत्तिजनक आरोप लगाए थे. साध्वी सिंह की तहरीर पर लखनऊ के हजरतगंज थाना पुलिस ने भानवी सिंह और अन्य तीन लोगों पर केस दर्ज किया था.

थाने में दर्ज तहरीर के मुताबिक, साध्वी की बहन भानवी सिंह और उनके बीच पैतृक जमीन को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है. इसी सिलसिले में भानवी सिंह ने अपनी मां के साथ मिलकर उनके साथ कई बार मारपीट की है. कई बार पुलिस भी बुलानी पड़ी. अब भानवी उन्हें बदनाम करने की नीयत से ऐसे आरोप लगा रही हैं.

Advertisement

साध्वी की दलील है कि उनकी दो बेटियां हैं. इस तरह के आरोप लगने के बाद वो दहशत में हैं. विवाह के कुछ वर्षों बाद से ही राजा भैया और भानवी सिंह के बीच खटास बढ़ती गई. राजा भैया ने साल 2022 में दिल्ली की एक कोर्ट में तलाक की अर्जी दी, लेकिन भानवी राजा भैया को तलाक देने को राजी नहीं थीं. साकेत कोर्ट में यह केस चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement