Advertisement

संभल में रंग एकादशी पर जबरदस्त होली, विवादित स्थल के पास भी खेला गया रंगोत्सव!

उत्तर प्रदेश के संभल में रंग एकादशी पर परंपरागत होली का उल्लास देखने को मिला. विवादित स्थल जामा मस्जिद से 15 मीटर और हिंसा स्थल से 100 मीटर की दूरी पर लोगों ने पानी के टैंकरों में रंग घोलकर जमकर होली खेली. सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा और बैरिकेडिंग लगाई गई.

बच्चों और युवाओं में दिखा खास उत्साह. बच्चों और युवाओं में दिखा खास उत्साह.
अभिनव माथुर
  • संभल,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में होली का त्यौहार मनाने की अनूठी परंपरा रही है, जहां रंग एकादशी के दिन से ही होली की धूम शुरू हो जाती है. इस बार भी परंपरा को निभाते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में जबरदस्त रंगोत्सव देखने को मिला. खास बात यह रही कि यह उत्सव ऐसे स्थानों के निकट भी आयोजित हुआ, जो हाल ही में संवेदनशील माने जा रहे थे.

Advertisement

रंग एकादशी पर होली उत्सव के दौरान संभल हिंसा के पुराने स्थल से मात्र 100 मीटर दूर और विवादित स्थल जामा मस्जिद से 15 मीटर की दूरी पर जमकर होली खेली गई. लोगों ने रंगों से सराबोर होकर गीत-संगीत के साथ जश्न मनाया. साहनी वाले फाटक के पास, जो कि नवंबर में हुई हिंसा का एक अहम स्थल रहा था. वहां बच्चों और युवाओं ने पानी के टैंकरों में रंग घोलकर होली खेली.

बच्चों और युवाओं में दिखा खास उत्साह

वहीं, कश्यप मोहल्ले में भीड़ ने पूरे उत्साह के साथ रंगों की बौछार करते हुए पारंपरिक होली खेली. संभल के विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही बच्चे और युवा पानी के टैंकरों में रंग घोलकर होली खेलने में मग्न नजर आए. पूरे शहर में पारंपरिक ढंग से होली का जश्न मनाया गया, जिसमें गुलाल, अबीर और रंगों की बौछार देखने को मिली.

Advertisement

संभल में होली की अनूठी परंपरा

संभल में रंग एकादशी पर होली मनाने की परंपरा वर्षों पुरानी है. इस बार भी इस परंपरा को जीवंत बनाए रखते हुए लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. हालांकि, विवादित स्थलों के पास होली खेलने को लेकर प्रशासन अलर्ट था, लेकिन स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही. होली का यह जश्न यह दर्शाता है कि सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा किसी भी संवेदनशीलता से बड़ा होता है. प्रशासन की सख्त निगरानी और जनता के अनुशासन के कारण संभल में रंगों का त्योहार उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया.

भारी पुलिस बल की तैनाती

संभल का माहौल संवेदनशील होने के कारण प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. विवादित स्थल जामा मस्जिद के मुख्य द्वार से लेकर उसके आसपास के इलाकों में बैरिकेडिंग कर दी गई थी. भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर रही. हिंसा प्रभावित इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement