Advertisement

चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया Amazon का डिलीवरी बॉय, सीसीटीवी फुटेज वायरल

वसुंधरा से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. CCTV कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि अमेजन का डिलीवरी बॉय आता है. पहले से ही बाहर रखे पैकेट फाड़कर सामान को जेब में रखने की कोशिश करता है. जब सामान जेब में नहीं आता तो वो सामना को गमले के पास छुपा देता है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

गाजियाबाद के वसुंधरा से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग साइट का डिलीवरी बॉय चोरी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से तो नहीं की है लेकिन अमेजन से की है, पर अब तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. 

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने हर बार की तरह शाम को अमेजन से कुछ सामान मंगवाया. डिलीवरी बॉय सामान लेकर आया और उससे कहा कि पैकेट को बाहर रख दो. इसके कुछ देर बाद अमेजन फ्रेश डिलीवरी एजेंट आया. उसे भी सामान को बाहर रखकर चले जाने को कहा. कुछ देर बाद जब सामान उठाया तो देखा कि उसमें एक पैकट कम था. इसके बाद सीसीटीवी चेक किया तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ. 

Advertisement

 

रंगे हाथों चोरी करता पकड़ा गया अमेजन का डिलीवरी बॉय

वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि अमेजन का डिलीवरी बॉय आता है. पहले से ही बाहर रखे  पैकेट फाड़कर सामान को जेब में रखने की कोशिश करता है. जब सामान जेब में नहीं आता तो वो सामना को गमले के पास छुपा देता है. फिर दरवाजे के पास पहुंचता है. बेल प्रेस करता है.

अंदर से ही उसे सामान बाहर रखने को बोल दिया जाता है. मकान मालिक का कहना है कि असल में ऐसा पैनडेमिक के टाइम से ही चल रहा है. ऐसा भी हुआ है कि सामान कई दिनों तक गेट के बाहर पड़ा रहता था उसे कोई छूता तक नहीं था. यह पहला मौका है जब इस तरह से उनके सामान की चोरी हुई है. 

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात

Advertisement

जब इसकी जानकारी सोसायटी के सिक्योरीटी गार्ड को दी तो उन्होंने रजिस्टर में लिखे नंबर पर कॉल किया तो वो नंबर गलत था. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में गुस्सा है. क्योंकि शिकायत करने के बाद भी अमेजन की तरफ से अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement