अंबेडकरनगर में गैंगरेप के बाद महिला ने किया सुसाइड, पिता का आरोप- पुलिस ने हटाई थी रेप की धारा 

अंबेडकरनगर में एक महिला ने गैंगरेप के बाद सुसाइड कर लिया. इस मामले में पुलिस ने पहले सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, लेकिन बाद में पुलिस की शिकायत के बाद मामले में गैंगरेप की धाराएं जोड़ी गईं.

Advertisement
अंबेडकरनगर में गैंगरेप के बाद महिला ने किया सुसाइड अंबेडकरनगर में गैंगरेप के बाद महिला ने किया सुसाइड

के के पाण्डेय

  • अंबेडकरनगर,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में शनिवार को एक महिला ने गैंगरेप के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केवल सुसाइड के लिए उकसाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, हालांकि बाद में पिता की शिकायत के बाद मामले में बलात्कार की धाराएं जोड़ी गईं, जिसके बाद तीन में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने एफआईआर बदलने की कोशिश की और उसमें से सामूहिक दुष्कर्म की धारा हटा दी, केवल आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया. हालांकि इसके बाद पुलिस ने मामले में गैंगरेप की धाराएं जोड़ीं और तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया, जिनकी पहचान भोला यादव और समीर खान के रूप में हुई है.  

आरोपियों ने पुलिस वैन से की भागने की कोशिश

जब पुलिस दोनों आरोपियों को गाड़ी से अदालत में पेश करने के लिए लेकर जा रही थी, उसी दौरान दोनों ने भागने की कोशिश भी की. दोनों आरोपी चलती गाड़ी से कूद गए, जिसकी वजह से दोनों आरोपियों के पैरों में चोट लग गई. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और कोर्ट में पेश किया. हालांकि अब भी एक आरोपी फरार है और पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement