Advertisement

'लटके-झटके हमारे यहां की भाषा...' स्मृति ईरानी पर दिए बयान पर कायम अजय राय

UP News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दिए गए अपने बयान पर कांग्रेस नेता अजय राय आज भी कायम हैं और उन्होंने साफ-साफ कहा है कि उन्होंने किसी भी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया है और वह माफी कतई नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे यहां बोल चाल में कहा जाता है.

कांग्रेस नेता अजय राय (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता अजय राय (फाइल फोटो)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

कांग्रेस इन दिनों यूपी में भी भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकली हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसका नेतृत्व प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय कर रहे हैं. अजय राय ने कल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर सोनभद्र में एक बयान दिया था, जिसको लेकर बीजेपी काफी हमलावर है. अजय राय ने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी में आती है और लटके झटके देकर चली जाती हैं. 

Advertisement

अजय राय कल सोनभद्र में दिए गए अपने बयान पर आज भी कायम हैं और उन्होंने साफ-साफ कहा है कि उन्होंने किसी भी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया है और वह माफी कतई नहीं मांगेंगे. चंदौली में आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा कि जनता अपने नेता को इसलिए चुनती है कि वह क्षेत्र का विकास करेगा.

अजय राय ने कहा, 'आप सुख-दुख में साथ नहीं रहेंगे, क्षेत्र का विकास नहीं करेंगे, वहां की पूरी सड़कें टूटी हुई है, कल कारखाने बंद पड़े हैं. भेल का कारखाना बंद पड़ा हुआ है, ट्रिपल आईटी का काम रुका हुआ है. जनता आपको अपने बीच में चाहती है, केवल आए और घूम कर चले जाएंगे तो उसको क्या कहा जाएगा. उसको लटके-झटके ही बोला गया है.'

पूर्व विधायक अजय राय ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि हमारे यहां बोल चाल में कहा जाता है कि क्या भाई बहुत लटक के बोल रहे हैं, बहुत झटक कर बोल रहे हैं, हमारे यहां ऐसी भाषा है. उन्होंने कहा कि मैंने किसी भी तरह से असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया है, जनता आपको खोज रही है और आपका पता ही नहीं है. 

Advertisement

कांग्रेस नेता अजय राय ने आगे कहा कि हमारे यहां राजीव गांधी प्रधानमंत्री होते हुए भी अमेठी में समय देते थे. स्मृति ईरानी पर दिए गए बयान पर माफी मांगने के सवाल पर अजय राय ने जवाब देते हुए कहा कि हम क्यों माफी मांगेंगे, हमने कोई गलत बात नहीं कही है, अगर कुछ गलत कहा हो तब तो माफी मांगें. 

स्मृति ईरानी के पलटवार पर अजय राय ने कहा कि चाहे वह राजीव गांधी जी हो, इंदिरा गांधी जी हो, संजय गांधी हो, पूरा परिवार उस मिट्टी से जुड़ा हुआ है, वहां जो भी चीजें बनी है वह उनके द्वारा बनाया गया है, वह परिवार वहां से हटेगा नहीं, डंके की चोट पर राहुल गांधी वहां से चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से चुनाव जीतेंगे.

खुद के बनारस से चुनाव लड़े जाने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि हम काशीवासी हैं, हम बाहर से नहीं आए हैं और ना ही झूठा वादा करते हैं, हम 2024 में लड़ेंगे और बनारस की जनता 2024 में मोदी को पटकनी देगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement