Advertisement

जोगी का भेष, इमोशनल ब्लैकमेल और... नफीस की पोल खुलने पर भी उसकी मां ने दिया साथ, कही ये अजीबो-गरीब बात

अमेठी में एक सप्ताह पहले जोगी के भेष में नफीस ने एक परिवार को खुद को 20 साल पहले पहले गायब हुआ बेटा बताया था. परिजन उसको देखकर रोने लगे और वो भजन सुनाने लगा. जांच-पड़ताल में उसकी सच्चाई सामने आई और पता चला कि वो अरुण उर्फ पिंकू नहीं मुस्लिम युवक नफीस है. नफीस की मां जलीबुन का कहना है कि गांव के लोग मांगने और खाने का काम करते हैं.

अमेठी पहुंचा पिंकू निकला नफीस. अमेठी पहुंचा पिंकू निकला नफीस.
अंचल श्रीवास्तव
  • गोंडा,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बीते दिनों जिले के खारूली गांव में एक युवक जोगी के भेष में पहुंचा था. उसका दावा था कि वो गांव के एक परिवार का बेटा है, जो कि 22 साल पहले गायब हो गया था. उसने खुद को अरुण उर्फ पिंकू बताया था. मगर, उसका सच सामने आया तो लोगों के होश उड़ गए. दरअलव वो गोंडा निवासी नफीस निकला. अब इस मामले में उसकी मां सामने आई है.

Advertisement

गोंडा में देहात कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गांव निवासी नफीस की मां जलीबुन ने उसकी तस्वीर देखकर उसकी पहचान की है. जलीबुन ने कहा, नफीस शादीशुदा है और मांगकर खाता है. वो एक महीने पहले गांव आया था. हमारे तीन बेटे हैं. गांव में सभी लोग जोगी (सन्यासी के भेष में मांगने) का काम करते हैं. 

ये भी पढ़ें- पिंकू निकला नफीस... जोगी के भेष में पहुंचा था अमेठी, बेटा बनकर कई लोगों को लगा चुका है चूना

जलीबुन ने सवाल उठाया कि नफीस का चेहरा किसी के बच्चे से मिल गया होगा. इस पर परिवार ने कहा होगा कि हमारा बेटा है. मगर, ऐसे कोई थोड़े ही अपना बेटा बना लेगा. लोग ये भी तो नहीं देखते हैं कि हमारा बेटा है या किसी और का. मुझे कुछ नहीं मालूम. हमें नहीं मालूम कि उसने क्या बताया क्या नहीं. अगर, ऐसा बताया है तो गलत किया है.

Advertisement

नफीस की पोल खुलने के बाद होंगे और बड़े खुलासे!

बताया जा रहा है कि नफीस का ही एक भाई साल 2021 में मिर्जापुर के एक घर पहुंचा था. यहां का एक लड़का कई साल पहले लापता हो गया था. नफीस के भाई ने इस दौरान खुद को गायब हुआ बेटा बताया था और ठगी की थी. इन घटनाओं से ये आशंका लगाई जा रही है कि ये सभी पहले पता लगा लेते हैं कि किसके घर का बेटा वर्षों पहले गुम हुआ था. फिर जोगी का भेष रखकर वहां पहुंचते हैं. 

वर्षों पहले खोए बेटे को अचानक इस रूप में देखकर परिजन खुशी में विह्वल होकर उसकी बात को ही सही मान लेते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही अमेठी के खारूली गांव में हुआ. जोगी के भेष में पहुंचे गोंडा के नफीस ने खुद को 22 साल पहले गायब हुए अरुण उर्फ पिंकू बताया और घरवाले झांसे में आ गए.

'अमेठी पहुंचे नफीस ने खुद को बताया था रतिपाल का बेटा'

कहा जा रहा है कि पुलिस की जांच में ये पता चलेगा कि यह गिरोह कितने घरों के गायब हुए बेटों को उनका बेटा बताकर ठगी की है. बताते चलें कि बीते दिनों नफीस अमेठी पहुंचा था. उसने खुद को रतिपाल सिंह का वो बेटा बताया था जो 22 साल पहले घर से लापता हुआ था.

Advertisement

उसे जोगी के भेष में देखकर परिजन भावुक हो गए थे. वो फूट-फूटकर रोने लगे थे. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में नफीस जोगी भेष में सारंगी बजाते हुए भजन-कीर्तन करते हुए देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement