Advertisement

अमेठी: धूल उड़ाते हुए रुकी तेज रफ्तार कार, विरोध पर मार दी सड़क किनारे खड़े युवक को गोली, जबड़े में जा धंसी बुलेट

अमेठी पुलिस के अनुसार, इरफान (27) एक दुकान के पास खड़ा था, तभी तेज रफ्तार कार आकर रुकी और धूल उड़ाती हुई पार्किंग में चली गई. इरफान ने इसका विरोध किया, जिसके बाद कार में बैठे लोगों से उसका विवाद हो गया. इस दौरान आरोपी ने इरफान पर गोली चला दी, जो उसके जबड़े पर लगी.

अमेठी में गोली लगने से घायल युवक अमेठी में गोली लगने से घायल युवक
aajtak.in
  • अमेठी ,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कार पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद के हिंसक हो जाने के बाद 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस हमलावरों को तलाश रही है. 

अमेठी पुलिस के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि घटना मंगलवार शाम को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इटरूर गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, इरफान (27) एक दुकान के पास खड़ा था, तभी तेज रफ्तार कार आकर रुकी और धूल उड़ाती हुई पार्किंग में चली गई. 

Advertisement

इरफान ने इसका विरोध किया, जिसके बाद कार में बैठे लोगों से उसका विवाद हो गया. इस दौरान आरोपी ने इरफान पर गोली चला दी, जो उसके जबड़े पर लगी. जिसके बाद इरफान को जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. 

अस्पताल में भर्ती घायल युवक

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हरेंद्र कुमार ने बताया कि हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल, मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है.

स्थानीय लोगों की माने तो शादाब नाम का युवक अपने रिश्तेदार की कार को तेज रफ्तार से चला रहा था. इस दौरान कार से उड़ी धूल इरफान पर पड़ गई. इरफान ने जब शादाब को तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से मना किया, तो वह नाराज हो गया. उसने अपने 4-5 दोस्तों के साथ पहले तो इरफान की पिटाई की फिर अवैध असलहे से इरफान को गोली मार दी.  

इनपुट- अभिषेक त्रिपाठी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement