Advertisement

'अमित शाह की हर सीट पर नजर, वो राजनीति के चाणक्य...', जौनपुर में BJP को समर्थन देने के बाद बोले धनंजय सिंह

Jaunpur News: धनंजय सिंह ने संविधान पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार संविधान बदलने वाली बात कहता है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. संविधान में समय-समय पर संशोधन जरूर होते रहे हैं. विपक्षी दलों का ये अपना नरेटिव है.

धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया
aajtak.in
  • जौनपुर ,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. बीते दिन धनंजय सिंह ने अपने आवास पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं को बुलाया, जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की. इस दौरान धनंजय सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह को लेकर भी बयान दिया. 

उन्होंने कहा कि बीजेपी 24 घंटे लगातार काम कर रही है. अमित शाह राजनीति के चाणक्य की तरह काम कर रहे हैं. वह लगातार लोगों से मिल रहे हैं. हर सीट पर उनकी नजर है. धनंजय सिंह का कहना है कि जो आदमी काम करेगा वही आगे निकलेगा और बीजेपी काम कर रही है. 

Advertisement

इस दौरान धनंजय सिंह ने संविधान पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार संविधान बदलने वाली बात कहता है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. संविधान में समय-समय पर संशोधन जरूर होते रहे हैं. विपक्षी दलों का ये अपना नरेटिव है.

बीजेपी का रास्ता साफ

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी के चुनाव से हटने और फिर अब बीजेपी के समर्थन से कृपाशंकर सिंह की राह आसान हो गई है. कृपाशंकर जौनपुर से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वहीं, श्रीकला बसपा से मैदान में थीं. 

बीजेपी को समर्थन करने के सवाल पर धनंजय सिंह ने कहा कि उनके समर्थक आहत थे. वह लोकतंत्र से वाकआउट करना चाहते थे. जब समर्थकों से सुझाव मांगे गए तो करीब 70 प्रतिशत समर्थकों ने सत्ता पक्ष का समर्थन करने का फैसला किया. बकौल धनंजय- इसके बाद हमने अपने समर्थकों से बात की और सत्ता पक्ष को ही समर्थन देने का फैसला किया.

Advertisement

गौरतलब है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह कुछ दिनों पहले ही बरेली जेल से रिहा हुए हैं. 1 मई को जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरी पत्नी बसपा के टिकट पर जौनपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. मैं यहां से सीधा जौनपुर जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूंगा.' लेकिन कुछ दिनों बाद बसपा ने उनका टिकट काट दिया था. अब उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी को देने का ऐलान कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement