Advertisement

मेरठः कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से ब्लास्ट, निर्माणाधीन छत गिरी, हादसे में 7 लोगों की मौत

मेरठ के दौराला में एक बड़ा हादसा हो गया. शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव के चलते ब्लास्ट हुआ. इससे निर्माणाधीन छत ढह गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए.

कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई
aajtak.in
  • मेरठ ,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

मेरठ के दौराला के एक कोल्ड स्टोरेज की निर्माणाधीन छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. छत गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही NDRF की एक टीम भी मौके पर पहुंची. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आलू को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कोल्ड स्टोरेज के अंदर अमोनिया गैस के रिसाव के कारण विस्फोट हुआ था. इससे निर्माणाधीन छत गिर गई. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित जम्मू के उधमपुर के रहने वाले हैं.

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि छत गिरने से साइट पर मौजूद सात श्रमिकों की मौत हो गई. जबकि घायल श्रमिकों को बचा लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया. डीएम ने कहा कि हमने एक समिति बनाई है और 24 घंटे के भीतर घटना पर रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों के अनुसार 20 घायलों में से 12 को छुट्टी दे दी गई है जबकि आठ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

अंचल अधिकारी आशीष शर्मा ने कहा कि एक कोल्ड स्टोरेज की निर्माणाधीन छत ढह गई. वहां काम कर रहे मजदूर और मजदूर मलबे के नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई है.

Advertisement

ये भी देखें

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement