Advertisement

CMO ऑफ‍िस में पंप हाउस से क्लोरीन गैस लीक, आधा दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ी

मथुरा में क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक होने से करीब आधा दर्जन से ज्यादा नर्सिंग की छात्राओं की तबियत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि सीएमओ ऑफिस में क्लोरीन से भरे दो सिलेंडर रखे हुए थे. कई साल से रखे इन सिलेंडरों के वॉल में जंग लगनी शुरू हो गई. इसे एक सिलेंडर लीकेज हो गया. 

क्लोरीन गैस लीकेज से नर्सिंग की छात्राओं की तबियत बिगड़ी क्लोरीन गैस लीकेज से नर्सिंग की छात्राओं की तबियत बिगड़ी
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा ,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

मथुरा के सीएमओ ऑफिस के परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई. जब गोदाम में रखे क्लोरीन गैस का सिलेंडर लीक हो गया. जिससे करीब आधा दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. तुरंत ही उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. छात्राओं के अलावा आंखों में जलन के साथ कर्मचारियों का दम भी घुटने लगे. कुछ छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं.

Advertisement

कर्मचारी और अधिकारी कमरे छोड़कर बाहर की तरफ भागे. एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ाई कर रही कुछ छात्राएं जमीन पर गिर गईं. चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बना रहा. सूचना पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. सीएमओ कार्यालय परिसर में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के बगल में पंप हाउस में दो क्लोरीन के सिलेंडर भरे रखे थे. दोनों सिलेंडर में करीब 100-100 किलोग्राम क्लोरीन गैस भरी हुई थी. 

गोदाम में रखे क्लोरीन गैस सिलेंडर हुए लीक 

बताया जा रहा है कि करीब 15 साल पहले इसी पंप हाउस से पानी की सप्लाई जिला अस्पताल को की जाती थी. पानी की शुद्धता को लेकर पाइप लाइन में क्लोरीन गैस डाली जाती थी. पानी की सप्लाई यहां से बंद होने के बाद पंप हाउस पर ताला लगा दिया गया. इसी में क्लोरीन से भर दो सिलेंडर रखे हुए थे. कई साल से रखे इन सिलेंडरों के वॉल में जंग लगनी शुरू हो गई. इसे एक सिलेंडर लीकेज हो गया. 

Advertisement

आधा दर्जन से ज्यादा नर्सिंग छात्राओं की तबियत बिगड़ी

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुकुंद बंसल का कहना है कि सीएमओ कार्यालय में क्लोरीन  गैस के गोदाम में लीकेज हो जाने से कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हो गई. उन्हें तुरंत ही प्राथमिक उपचार दिया गया. इस मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement