Advertisement

पिटबुल डॉग ने छात्र पर किया हमला, अफसरों ने लगाया 5 हजार जुर्माना, कुत्ता भी होगा जब्त

यूपी के अमरोहा में पालतू कुत्ते ने एक लॉ स्टूडेंट पर हमला कर दिया. इसके बाद मामले की शिकायत छात्र के पिता ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से की. शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका ने कुत्ते के मालिक पर पांच हजार का जुर्माना लगाया है, साथ ही कुत्ता जब्त करने का भी आदेश दिया है.

पिटबुल ने छात्र पर किया हमला. (Representational image) पिटबुल ने छात्र पर किया हमला. (Representational image)
बी एस आर्य
  • अमरोहा,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पिटबुल डॉग ने एक लॉ स्टूडेंट पर हमला कर दिया. इससे स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने कुत्ते के मालिक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा कुत्ता जब्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते सोमवार की दोपहर को हुई. अमरोहा के मोहल्ला कटरा गुलाम अली के रहने वाले लॉ कालेज के छात्र नारायण शर्मा लॉ कालेज से लौट रहे थे. उसी समय मंडी धनौरा अड्डे के पास पिटबुल डॉग ने नारायण पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

Advertisement

लोगों का कहना है कि शहर में प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पाले जा रहे हैं. इसी बीच पिटबुल के हमले में छात्र जख्मी हो गया. इस मामले की शिकायत छात्र के पिता ने अधिकारियों से की.

नगर पालिका ने कुत्ते के मालिक को भेजा नोटिस

मामले की शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने पिटबुल के मालिक को 5 हजार रुपए जुर्माना वसूली का नोटिस भेजा है. इसी के साथ जल्द कुत्ते को जब्त करने का निर्देश भी दिया. इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है.

गाजियाबाद में पिटबुल ने कर दिया था 11 साल के बच्चे पर हमला

इसके अलावा बीते दिनों गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र में संजय नगर (सेक्टर 23) में 11 साल के बच्चे पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया था. बताया गया था कि बच्चे पर पिटबुल ब्रीड के डॉग ने हमला किया, जिसमें बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया था. डॉक्टरों को बच्चे के चेहरे पर करीब 150 से ज्यादा टांके लगाने पड़े थे.

Advertisement

पिटबुल के हमले की यह घटना उस समय हुई थी, जब बच्चा घर के बाहर पार्क में खेल रहा था. वहां पार्क में एक लड़की पिटबुल ब्रीड के कुत्ते को घुमा रही थी, उसी दौरान कुत्ता लड़की के हाथ से अचानक छूट गया और बच्चे के चेहरे और कान पर हमला कर दिया था. वहां मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया था. इससे पहले लखनऊ में पिटबुल ने अपनी मालकिन पर हमला कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement