Advertisement

'बैक गियर में गाड़ी भगाकर बचाई जान', अमरोहा में स्कूल वैन पर फायरिंग की कहानी, ड्राइवर की जुबानी

Amroha Firing: वारदात को पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन लोगों ने अंजाम दिया. पहले उन्होंने स्कूल वैन को रुकवाने का प्रयास किया, नहीं रुकने पर पत्थरबाजी की, और आखिर में ड्राइवर को टारगेट करते हुए स्कूल वैन पर फायर झोंक दिया. गोली वैन के गेट पर लगी है.  

अमरोहा में स्कूल वैन पर फायरिंग अमरोहा में स्कूल वैन पर फायरिंग
बी एस आर्य
  • अमरोहा ,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

यूपी के अमरोहा में दिनदहाड़े स्कूल वैन पर फायरिंग से हड़कंप मच गया. घटना के वक्त वैन में छात्र सवार थे. बताया जा रहा है कि इस वारदात को पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन लोगों ने अंजाम दिया. पहले उन्होंने स्कूल वैन को रुकवाने का प्रयास किया, नहीं रुकने पर पत्थरबाजी की, और आखिर में ड्राइवर को टारगेट करते हुए स्कूल वैन पर फायर झोंक दिया. गोली वैन के गेट पर लगी है.  

Advertisement

अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से वैन में सवार बच्चे सहम गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई. सूचना पाकर पुलिस के साथ बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान एक छात्रा अपने पिता से लिपट कर रोने लगी. fफिलहाल, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वैन ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है. 

घटनास्थल पर पुलिस

मामले में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आज जिस स्कूल वैन पर हमला हुआ है चार दिन पहले उससे एक स्कूटी की टक्कर हो गई थी. जिसको लेकर वैन ड्राइवर और स्कूटी सवार में विवाद हुआ था. बताया गया कि उसी व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, ड्राइवर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है. 

Advertisement

बता दें कि जिस स्कूल वैन पर फायरिंग की गई है वो बीजेपी नेता वीरेंद्र सिंह की है. उनका खुद का स्कूल है. वीरेंद्र अमरोहा बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने इस घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

वहीं, वैन ड्राइवर मोंटी ने बताया कि मैं गाड़ी ले जा रहा था तभी रास्ते में एक शख्स ने हाथ दिया, जैसे ही गाड़ी धीमी की तो दो लोग और आ गए. एक के हाथ में तमंचा था दूसरे के हाथ में ईंट-पत्थर. इसपर मैंने बैक गियर में गाड़ी भगाने की कोशिश की तो उन्होंने पत्थर चला दिया. इस बीच एक शख्स ने दो राउंड फायर कर दिया. 

फायरिंग की कहानी, ड्राइवर की जुबानी

ड्राइवर के मुताबिक, उसने करीब 500 मीटर बैक गियर में गाड़ी भगाई, इस दौरान बच्चे चीख-चिल्ला रहे थे. वहीं, हमलावर उसका पीछा कर रहे थे. कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी को आगे की दौड़ा दिया और सेफ जगह ले जाकर ही रोका. लेकिन हमलावारों ने 1 किमी तक पीछा किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement