Advertisement

गरीबों को लालच देकर धर्मांतरण करा रहे थे आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु के लोग, पुलिस ने 9 को किया अरेस्ट

यूपी के सोनभद्र में गरीब आदिवासियों को लालच देकर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु व यूपी के कुछ लोग धर्म परिवर्तन करा रहे थे. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. इनमें 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे 9 लोग गिरफ्तार. (Representational image) लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे 9 लोग गिरफ्तार. (Representational image)
aajtak.in
  • सोनभद्र,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में गैर कानूनी तरीके से गरीब और आदिवासी लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, पुलिस ने इनमें 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि ये लोग गरीबों के तरह तरह के लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से धार्मिक किताबें, प्रचार सामग्री और लैपटॉप बरामद हुए हैं.

Advertisement

इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि जिले के चोपन थाना क्षेत्र के मलहिया टोला निवासी नरसिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग आदिवासी लोगों और गरीबों को गैर कानूनी तरीके से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत 42 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य के खिलाफ एक्शन जारी

इसके बाद पुलिस टीम ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में तमिलनाडु के चेन्नई का रहने वाला जयप्रभु, उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज का अजय कुमार और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का चेक्का इमैनुएल शामिल है. अन्य गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेंद्र कोल, छोटू उर्फ रंजन, परमानंद, सोहन, प्रेम नाथ प्रजापति और राम प्रताप के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. (एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement