Advertisement

मेरठ मंडल के नाराज विधायक और मंत्रियों ने CM योगी से की अफसरों की शिकायत, लखनऊ में हुई मीटिंग

विधायकों ने अधिकारियों को लेकर अपनी शिकायतों पर मुख्यमंत्री से वन-टू-वन मुलाकात की. कुछ विधायकों ने चिट्ठियों के माध्यम से सीएम को अपनी शिकायत भेजी है. ज्यादातर विधायकों और मंत्रियों ने सीधे तौर पर अफसरों की शिकायत की है.

सीएम योगी से मिले नाराज विधायक और मंत्री सीएम योगी से मिले नाराज विधायक और मंत्री
कुमार अभिषेक/आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर गुरुवार को मेरठ मंडल के विधायक और मंत्रियों की बैठक हुई. बैठक में जाते वक्त कुछ विधायकों ने अफसरों को लेकर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि मीटिंग में वह अपनी बात रखेंगे. गुरुवार को यह बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू हुई.

विधायकों ने अधिकारियों को लेकर अपनी शिकायतों पर मुख्यमंत्री से वन-टू-वन मुलाकात की. कुछ विधायकों ने चिट्ठियों के माध्यम से भी सीएम को अपनी शिकायत भेजी है. मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अधिकारी मनमानी करते हैं. मैं मुख्यमंत्री जी से यह कहने आया हूं.  

Advertisement

अफसरों से नाराज विधायक और नेता

ज्यादातर विधायकों और मंत्रियों ने सीधे तौर पर अफसरों की शिकायत की है. सहयोगी दलों के बड़े नेताओं ने भी सीएम योगी से अफसरशाही की शिकायत की. अफसरों को लेकर नेताओं और विधायकों में नाराजगी है और वे चिट्ठियों और मीडिया के माध्यम से ये नाराजगी जाहिर भी कर रहे हैं.

ज्यादातर मंडलों की समीक्षा बैठक में आगे के रोड मैप पर ज्यादा जोर रहा. आजमगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक में एक विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अफसर की शिकायत की. वहीं मुरादाबाद मंडल की मीटिंग में अफसर पर कोई बात नहीं हुई.

'सुबूत के साथ शिकायत पर कार्रवाई करेंगे'

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात में कई बातें कहीं. अधिकारियों द्वारा सुनवाई न करने पर एक दिन पहले मुरादाबाद सहित अन्य जिलों के जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी से मिलकर शिकायत की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में जनता से संवाद बनाए रखने को कहा. उन्होंने कहा कि विधायक, सांसद पक्के सुबूत के साथ अफसरों की शिकायत करेंगे तो कार्रवाई होगी. इसके साथ ही शिकायत में सच्चाई हुई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement