Advertisement

'अब कभी मेरा मुंह नहीं देखोगी, मायके से कभी न आना...' युवक ने नदी में लगाई छलांग

बांदा में एक शख्स ने पत्नी से नाराज होकर नदी में छलांग लगा दी. युवक के पत्नी की डिलीवरी होनी थी. ससुराल में मदद के लिए कोई नहीं था. जिसकी वजह से वह मायके चली गई. पति रोज फोन करता था कि मायके से आ जाओ, लेकिन तकलीफ होने के चलते वह नहीं आ सकी. जिससे नाराज होकर पति ने फोन पर कहा वहीं रहो अब मेरा कभी मुंह नहीं देख पाओगी.

युवक ने नदी में कूदकर दी जान युवक ने नदी में कूदकर दी जान
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक शख्स ने नदी में छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों की एक टीम के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के मायके से घर न आने पर नाराज था. जिसके चलते गुस्से में उसने नदी में छलांग लगाई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.   

Advertisement

यह मामला मर्का थाना इलाके का है. फतेहपुर जिले के मऊ के रहने वाले कमलेश अपनी पत्नी और बच्चों के किराए का मकान में रहता था. रविवार शाम यमुना नदी में नहाने के बहाने गया और उसने छलांग लगा दी और डूब गया. 

पत्नी से नाराज युवक ने नदी में लगाई छलांग

आसपास के लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई है. तुरंत ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी गई है पर अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. युवक की पत्नी और उसके परिजन भी मौके पर मौजूद हैं. 

डिलीवरी के चलते मायके में रह रही थी पत्नी

परिजनों ने बताया कि पत्नी की  डिलीवरी होनी थी. ससुराल में मदद के लिए कोई नहीं था. जिसकी वजह से वह मायके चली गई थी. पति रोज फोन करता था कि मायके से आ जाओ, लेकिन तकलीफ होने के चलते वह नहीं आ सकी. जिससे नाराज होकर पति ने फोन पर कहा कि अब कभी नहीं मत आना. वहीं रहो अब मेरा कभी मुंह नहीं देख पाओगी. इसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया है. जिसका अंदाजा किसी को नहीं था. 

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर DSP राकेश कुमार ने बताया कि मर्का थाना क्षेत्र में घाट पर यमुना नदीं में एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली है. जो मर्का थाना के बाजार में किराए पर रहता था. पुलिस नदी में जाल बिछाकर और गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने में लगी है पर अबतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. जांच में यह भी पता चला कि उसकी पत्नी मायके में रहती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement