Advertisement

20 हजार की रिश्वत लेती पकड़ाई महिला लेखपाल, मुंह छुपाती आई नजर

जमीन के मामले में रिश्वत लेती महिला लेखपाल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार होने के बाद महिला लेखपाल अपना मुंह छुपाती नजर आईं. पुलिस ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया और फिर जेल भेज दिया गया.

रिश्वत लेती पकड़ी गई महिला लेखपाल. रिश्वत लेती पकड़ी गई महिला लेखपाल.
aajtak.in
  • बस्ती,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

यूपी के बस्ती में महिला लेखपाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंग हाथ पकड़ा गया है. एंटी करप्शन यूनिट ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. महिला खेलपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गाया है. महिला जमीन के एक मामले में रिश्वत की मांग कर रही थी.

दरअसल, मामला सदर तहसील के चौबाह गांव का है. यहां पर जमीन के एक मामले में लेखपाल मोदिता श्रीवास्तव 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थी. ग्राम प्रधान के पति ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी. शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम सक्रिय हुई और घूसखोर लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लान बनाया गया.

Advertisement

रिश्वत में जो रकम देनी थी उसमें पाउडर लगाया गया. इसके बाद लेखपाल को बुलाकर रिश्वत के 20 हजार रुपए दिए गए. पैसा देते समय एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोर लेखपाल मोदिता को पैसों समेत रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद लेखपाल मोदिता श्रीवास्तव को सदर कोतवाली लाया गया.

यहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गाया है. फिर मोदिता को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. वहीं, मामला सामने आने के बाद सदर एसडीएम शैलेश दूबे ने तत्काल प्रभाव से मोदिता को सस्पेंड कर दिया है.

( इनपुट - मिस्बा उस्मानी )

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement