Advertisement

राम मंदिर के दरवाजे बनाने के लिए इस कंपनी के MD को देना पड़ा था इंटरव्यू, 1000 साल की है गारंटी

अयोध्या के राम मंदिर में लगे दरवाजों को बनाने की जिम्मेदारी अनुराधा टिंबर इंटरनेशनल को दी गई थी. इसके लिए कंपनी तीन साल से मेहनत कर रही थी और कंपनी के एमडी को इंटरव्यू तक देना पड़ा था. कंपनी ने दावा किया है कि उसने राम के सभी 14 दरवाजे बनाए हैं और एक हजार साल तक इन्हें कुछ नहीं होगा.

राम मंदिर में लगाया गया भव्य दरवाजा राम मंदिर में लगाया गया भव्य दरवाजा
समर्थ श्रीवास्तव
  • अयोध्या,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसके लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. इसी क्रम में मंदिर में दरवाजे लगाने का काम भी चल रहा है जिसे अनुराधा टिंबर इंटरनेशनल ने तैयार किया है. इन दरवाजों में सोने की प्लेटिंग की गई है.

इसको लेकर अनुराधा टिंबर इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर सरथ बाबू ने बताया कि राम मंदिर के दरवाजों को बनाने की जिम्मेदारी उन्हें ही दी गई थी. सरथ बाबू ने सनातन धर्म की पहचान के साथ दरवाजे बनाए जिस पर दूसरी कंपनी द्वारा उस पर सोने की प्लेटिंग की गई.

Advertisement

सरथ बाबू ने बताया कि उन्हें 3 साल पहले चंपक राय ने एक मॉडल बनाने के लिए बोला था, जैसा दरवाजा अभी मंदिर में लग रहा है वैसा ही मॉडल बनाकर रामनवमी में वो अयोध्या लेकर आए थे.

उन्होंने कहा, पिछले साल जून में हमें तमाम इंटरव्यूज होने के बाद शॉर्टलिस्ट किया गया, तबसे हमने दरवाजों को बनाने का काम शुरू कर दिया. 14 दरवाजे गोल्ड कोटेड हैं जिसमें गर्भ गृह, मंडप और सिंह द्वारा शामिल हैं.

सरथ बाबू ने बताया कि चार दरवाजे तिजोरी के लिए अलग से बनाए गए हैं. ऐसे में उनकी कंपनी ने राम मंदिर के कुल 18 दरवाजे बनाए हैं. उन्होंने कहा कि जब बड़कोट  बनेगा और मंदिर के ऊपरी हिस्से का निर्माण होगा तो उसके दरवाजे का काम भी हमें ही मिला है. उन्होंने कहा कि दरवाजों में सांगवान की लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है. सरथ बाबू ने दावा किया कि 1000 साल तक इन दरवाजों को कुछ नहीं होगा, इसमें नक्काशी और कार्विंग बहुत ही विस्तृत तरीके से की गई है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि गर्भ ग्रह में जो दरवाजा लगा है उसकी चौड़ाई 12 फीट और लंबाई 9 फीट है. दरवाजे की मोटाई 5 इंच है. बाकी सारे दरवाजे अलग-अलग 9 से 10 फीट की हाइट और 5 इंच की थिकनेस में बनाए गए हैं.

सरथ बाबू ने कहा कि दरवाजों पर पूरी नक्काशी हमने की है और डिजाइन सोनपुर से लिया गया है. गर्भ गृह के दरवाजे का डिजाइन अलग है और बाकी दरवाजों का डिजाइन अलग है. दरवाजों पर गजराज बने हुए हैं.  उसमें कमल और देवताओं की मूर्ति भी है. उन्होंने कहा कि यह सब हमें हाथ से कार्विंग की है. बाहर के दरवाजों में स्वास्तिक है अंदर में गजराज और देवता मूर्ति का कमाल है. गर्भ ग्रह के दरवाजे में मोरी है क्योंकि शास्त्रों के अनुसार उसे शुभ माना जाता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement