Advertisement

रामपुर में BJP प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के लिए वोट मांगने पहुंची अपर्णा यादव, इन सवालों के दिए जवाब 

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने रामपुर में पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम लोधी का प्रचार किया. उन्होंने कहा कि यहां 19 तारीख को जो चुनाव है, उसमें घनश्याम लोधी को दोबारा उनको सांसद चुनकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें. इस दौरान उन्हें टिकट नहीें दिए जाने के सवाल पर कहा कि मैं पार्टी के साथ हूं, जो भाजपा कहेगी, वही करूंगी.

अपर्णा यादव ने कहा घनश्याम लोधी को दोबारा उनको सांसद चुनकर भाजपा को मजबूत करें. अपर्णा यादव ने कहा घनश्याम लोधी को दोबारा उनको सांसद चुनकर भाजपा को मजबूत करें.
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर से प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के लिए वोट की अपील करने भाजपा नेता अपर्णा यादव रामपुर पहुंची. उन्होंने कहा कि मैं रामपुर की जनता का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं. मैं यही सबको संकल्पित करवाने के लिए आई हूं कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करें. यहां 19 तारीख को जो चुनाव है, उसमें घनश्याम लोधी को दोबारा उनको सांसद चुनकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें.

Advertisement

इस दौरान ‘आजतक’ ने सवाल पूछा कि अपने नाम लिया नगर विकास मंत्री आजम खान साहब का उस पर आप क्या कहेंगी? इस पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैंने ऑलरेडी अपने संबोधन में उनके लिए बात कह दी है. जिस तरीके की उनकी समस्त चीज सामने आई हैं, चाहें यूनिवर्सिटी घोटाला हो, चाहें भैसों को पकड़वाने के लिए फोर्स का मिसयूज हो, इस तरीके का काम उन्होंने किया है. 

यह भी पढ़ें- 'मैं भी उनका बहुत सम्मान करती हूं', अपर्णा के बयान पर आया डिंपल यादव का रिएक्शन

उनके कृत्य सामने हैं और गणमान्य पद पर रहते समय उन्होंने फोर्स का मिस यूज किया है. फोर्स में जो भाई, बहनें हैं, वो इस काम के लिए नहीं है, जो आपकी भैंस पकड़ कर लेकर आएं. आज जो काम वह कर रहे हैं वह अपना सही काम कर रहे हैं. गुंडे बदमाशों को पड़कर के जेल में बंद कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक द्वारा पूछा गया सवाल किया गया कि हर बार चुनाव में चर्चा चलती है कि आपको टिकट मिलेगा, लेकिन बात नहीं बन पाती है? इस पर अपर्णा यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ अपर्णा यादव पूरी तरह से है. जो भी पार्टी कहती है, मैं वह करती हूं. जैसे आज मुझे कहा गया कि यहां पर संबोधन करने के लिए जाना है, तो मैं यहां पर आई हूं.

आजतक द्वारा सवाल किया गया कि रायबरेली से टिकट की चर्चा चल रही है, क्या आप वहां जाएंगी? इस पर अपर्णा यादव ने कहा कि पार्टी सर्वोपरि है. पार्टी जो कहेगी, अपर्णा यादव उसके साथ है. आजतक ने सवाल किया कि मुलायम सिंह जी के बाद आपको किसका आशीर्वाद मिल रहा है. इस पर अपर्णा यादव ने कहा आदरणीय नेताजी का सर्वोत्तम निर्णय. आज वह दुनिया में नहीं है और मुझे सबका आशीर्वाद मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement