Advertisement

उत्तर प्रदेश: अपना दल (एस) के विधायक राहुल कोल का निधन, CM ने जताया शोक

राहुल प्रकाश कोल 2017 विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र के विधायक बने थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया. उनके पार्थिव शरीर को मुंबई से वाराणसी लाया जाएगा.

विधायक राहुल कोल विधायक राहुल कोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छानबे विधानसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का गुरुवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

40 साल के राहुल प्रकाश कोल 2017 विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र के विधायक बने थे. उनके पार्थिव शरीर को मुंबई से वाराणसी लाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया. 

Advertisement

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनपद मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल जी का निधन अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. प्रभुराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें. 

अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी शोक जताया. उन्होंने कहा कि राहुल मेरे अनुज समाज थे, उनके निधन की खबर से आहत हूं. राहुल कोल के निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है. इसकी भरपाई नहीं की जा सकती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement