Advertisement

देश छोड़ने की फिराक में हैं शाइस्ता, गुड्डू और साबिर? लुक आउट नोटिस जारी

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को इन चारों (शाइस्ता, गुड्डू, साबिर और अरमान) की तलाश है. इस बीच पुलिस ने शाइस्ता, गुड्डू बमबाज और साबिर शूटर के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है.

शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम (फाइल फोटो) शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम और साबिर के अलावा 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में अकेले शाइस्ता ही फरार नहीं है, बल्कि उसके साथ-साथ गुड्डू उर्फ गुड्डू बमबाज, साबिर शूटर और अरमान शूटर फरार हैं. 

यूपी पुलिस को इन चारों (शाइस्ता, गुड्डू, साबिर और अरमान) की तलाश है. इस बीच पुलिस ने शाइस्ता, गुड्डू बमबाज और साबिर शूटर के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. यह लुक आउट नोटिस एक साल के लिए जारी हुआ है. यानी पुलिस को भनक है कि यह तीनों देश छोड़ सकते हैं.

Advertisement

चार बार एसटीएफ की हाथ से फिसला गुड्डू

यूपी पुलिस ने तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस इसलिए जारी किया है ताकि ये आरोपी देश छोड़कर न भाग सके. उमेश पाल की हत्या को 81 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी तीन शूटर फरार है. उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ को शिद्दत से बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश है. एसटीएफ के हाथों से चार बार गुड्डू मुस्लिम फिसल चुका है. 

बीपी, शुगर जैसी बीमारियों से घिरा हुआ गुड्डू मुस्लिम जान बचाने के लिए एसटीएफ की टीम से ज्यादा तेज दौड़ लगा रहा है. बताया जा रहा है कि 11 अप्रैल तक अतीक और अशरफ से संपर्क में गुड्डू मुस्लिम रहा. अतीक और अशरफ ही गुड्डू मुस्लिम को भागने और रुकने का ठिकाना बता रहे थे. 

गुड्डू मुस्लिम को ट्रैक कर रही STF की टीम ने 'आजतक' को बताया कि ओडिशा के बाद से गुड्डू मुस्लिम का कोई सुराग STF के हाथ नहीं लगा है. इसके पहले एसटीएफ के इनपुट था कि गुड्डू 5 मार्च को मेरठ से बस पकड़ कर दिल्ली ISBT बस अड्डा पहुंचा था. दिल्ली पहुंचते ही अंडरग्राउंड हुआ.

Advertisement

उसके बाद 21 मार्च को बिहार के भागलपुर में गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिली. STF टीम यहां पहुंची उसके पहले गुड्डू मुस्लिम यहां से फरार हो गया. भागलपुर के बाद गुड्डू मुस्लिम रायगंज पहुंचा. कुछ दिन यहां रुकने के बाद यहां से भी फरार हो गया. 2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक गुड्डू मुस्लिम उड़ीसा में रुका रहा.

STF की टीम के पहुंचने की भनक गुड्डू को लगी तो यहां पर वो अपने कपड़े और कुछ दवाइयां भी छोड़कर फरार हो गया. जिस घर में गुड्डू रुका था, वहां से STF की टीम को बीपी और शुगर की दवाइयां मिली थीं. गुड्डू को पनाह देने वाले शख्स ने पूछताछ में बताया कि गुड्डू काफी खांस रहा था और बीमार लग रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement