Advertisement

किसी का गला घोंटा, किसी की काटी नस... आगरा से अजमेर फिर लखनऊ में लाकर किया मां और 4 बहनों का कत्ल, जानिए पूरी कहानी

Mass Murder In Lucknow: गिरफ्तार हत्यारोपी अरशद आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है. वह बीते दिनों अपने परिवार को लेकर पहले अजमेर गया फिर लखनऊ लाकर सभी को होटल शरनजीत में ठहराया. परिवार के कुल सात लोग इस होटल के रूम नंबर- 109 में 30 दिसंबर से रुके हुए थे.

हत्यारोपी अरशद हत्यारोपी अरशद
आशीष श्रीवास्तव/संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

लखनऊ के एक होटल में 24 साल के अरशद ने अपनी मां और चार बहनों को बेरहमी से मार डाला. इस हत्याकांड में अरशद के पिता बदर ने भी उसका साथ दिया. नए साल पर हुई दिल दहलाने वाली इस वारदात से हर कोई सकते में है. वहीं, सुबह-सुबह जब पांच हत्याओं की खबर पुलिस को मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया. आला अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. फिलहाल, आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, उसका पिता बदर अभी फरार बताया जा रहा है. पूछताछ में अरशद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. साथ ही उसने अपना एक वीडियो भी रिलीज किया है. आइए जानते हैं 5 लोगों के कत्ल की पूरी कहानी....  

Advertisement

दरअसल, गिरफ्तार हत्यारोपी अरशद आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है. वह बीते दिनों अपने परिवार को लेकर पहले अजमेर गया फिर लखनऊ लाकर सभी को होटल शरनजीत में ठहराया. परिवार के कुल सात लोग इस होटल के रूम नंबर- 109 में 30 दिसंबर से रुके हुए थे. बीती रात अरशद ने पिता के साथ मिलकर अपनी मां आस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16) और रहमीन (18) का कत्ल कर दिया.   

वारदात को अंजाम देने के बाद अरशद ने अपने वीडियो में कुबूल किया कि उसी ने अपने हाथों से मां और बहन को मारा है. अरशद का कहना है कि इस घटना के जिम्मेदार उसके मोहल्ले वाले हैं. वे लोग उसका घर छीनना चाहते हैं. तरह-तरह से परेशान करते हैं. कई बार आवाज उठाने पर भी सुनवाई नहीं हुई. सर्दियों में भटक रहे हैं.  

Advertisement

अरशद ने बताई हत्याकांड की ये वजह 

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अरशद ने अपनी चार बहनों और मां की हत्या करने की घटना को कुबूल करते हुए बताया कि आगरा में उसके मोहल्ले वाले परिवार को परेशान कर रहे थे. अरशद को डर था कि अगर उसे कुछ हो गया तो मां और बहनों का क्या होगा? इसलिए इसने उनको मार देने का फैसला किया. इसके लिए अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया फिर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया. रात्रि में खाना-पीना हुआ और फिर कत्लेआम मचा दिया. 

अरशद ने किसी के मुंह पर कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया तो किसी की कलाई की नस ब्लेड से काट दी. इस काम में उसके पिता ने भी मदद की. हत्या करने के बाद उसने पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और स्वयं थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी. अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ब्लेड व दुपट्टा बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है.  

बताया जा रहा है कि देर रात बदर और अरशद नए साल के जश्न के लिए खाने-पीने का समान बाहर से लेकर आए थे. ड्रिंक करने की बात भी सामने आ रही है. पार्टी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया. सुबह जब कमरे का दरवाजा खुला तो 5 लाशें देखकर लोगों के होश उड़ गए. 

Advertisement

पुलिस का बयान

मामले में डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? वहीं, फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है. विस्तृत जांच एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. 
 

मृतकों का विवरण:
1. आलिया (उम्र 9 वर्ष, बहन)
2. अल्शिया (उम्र 19 वर्ष, बहन)
3. अक्सा (उम्र 16 वर्ष, बहन)
4. रहमीन (उम्र 18 वर्ष, बहन)
5. अस्मा (माता)

आरोपी का विवरण:
*  नाम: अरशद
* पिता का नाम: बदर
* पता: इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर, आगरा
* उम्र: 24 वर्ष

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement