Advertisement

UP : देवरिया का अरविंद बना लखपति, 35 रुपये लगाकर जीते 70 लाख, यूं हुआ चमत्कार

देवरिया के युवक ने फैंटसी क्रिकेट खेल कर 70 लाख का इनाम जीता. दुबई में काम करने वाले देवरिया के अरविंद कुशवाहा को टैक्स कटने के बाद 49 लाख रुपये मिले हैं. उन्होंने कहा कि वह 75 बार शर्त लगा चुके थे. इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में उन्होंने 35 रुपये लगाए थे और इतनी बड़ी रकम जीती है.

फैंटेसी क्रिकेट खेलकर युवक ने जीते 70 लाख रुपये. फैंटेसी क्रिकेट खेलकर युवक ने जीते 70 लाख रुपये.
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है. यह कहावत उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चरितार्थ हुई है. यहां के रहने वाले वाले एक युवक पर रातों-रात पैसों की बरसात हुई है. अरविंद सिंह कुशवाहा नाम के 35 वर्षीय इस युवक ने इंडिया-न्यूजीलैंड के 20-20 मैच में फैंटेसी गेम के जरिये 70 लाख रुपये का इनाम जीता है.

भारी-भरकम राशि जीतने के बाद से अरविंद घरवालों का खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं, भाटपाररानी के भाजपा विधायक सभाकुंवर और जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी को इसकी जानकारी हुई तो वह जीतने वाले युवक को बधाई देने के लिए उसके घर पहुंचे.

Advertisement

दरसअल, भाटपाररानी तहसील के बनकटा ब्लॉक के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले अरविंद कुशवाहा ने 70 लाख रुपये फैंटेसी गेम खेल जीते हैं. उन्होंने भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर 35 रुपये लगाए थे, जिसमें अरविंद की 951.5 अंकों के साथ पहली रैंक आई.

कुछ ही देर बाद टैक्स कटने के बाद अरविंद के बैंक अकाउंट में 49 लाख रुपये की राशि जमा हो गई. यह देखकर अरविंद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं, जब उन्होंने अपने परिवार के लोगों को बताई तो सभी खुशी से झूम उठे.

अरविंद का सम्मान करते लोग.

दुबई में करते है इलेक्ट्रीशियन का नाम

अरविंद ने आजतक को बताया कि वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं और काफी समय से दुबई में काम कर रहे हैं. बीच-बीच में उनका देवरिया में आना लगा रहता है. 6 महीने पहले ही देवरिया लौटे थे.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि वह कब से फैंटेसी गेम खेल रहे हैं तो अरविंद ने कहा, करीब पांच साल पहले उन्होंने गांव के युवकों को फैंटेसी गेम खेलते हुए देखा था. गांव के लोगों के कहने पर उन्होंने भी मोबाइल एप डाउनलोड कर किया और फैंटेसी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

75 बार खेल लगा चुके हैं पैसा

अरविंद के मुताबिक वह अब तक 75 बार फैंटेसी क्रिकेट में पैसा लगा चुके हैं. शुरुआत में 49 रुपये की शर्त लगाते थे, कभी जीत होती थी तो कभी यह पैसा भी वापस नहीं मिलता था. 5 दिन पहले भी जब वह खेल रहे थे तो अरविंद को 49 रुपये का 100 परसेंट जीत का ऑफर मिला. इस पर उन्होंने 66 रुपये जीते. 

अरविंद ने बताया कि वह 27 जनवरी को इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच हो रहे 20-20 मैच में 35 रुपये की शर्त लगाई थी. उन्होंने 951.5 प्वाइंट जीते. इसमें उनकी पहली रैंक आई और उन्हें 70 लाख का इनाम हासिल हुआ. थोड़ी ही समय में टैक्स कटने के बाद बचने वाली राशि 49 लाख रुपये उनके बैंक अकाउंट में आ गई. 

दोस्तों के साथ अरविंद.

विधायक ने की मुलाकात

अरविंद की जीत पर उनके परिवार और दोस्तों में काफी खुशी है. सभी ने उन्हें अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी भी अरविंद से मिलने पहुंचे. अरविंद का कहना है कि इस जीती हुई रकम से वह घरवालों के लिए कुथ करना चाहते हैं. 

Advertisement

यूं जीता जाता है फैंटेसी क्रिकेट में पैसा 

ड्रीम इलेवन में होने वाले फैंटेसी क्रिकेट मैच के पहले दोनों टीमों से ग्यारह खिलाड़ी चुनने होते हैं. उनपर पैसे लगाए जाते हैं, जैसे वह खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन करता है तो पैसे लगाने वाल को प्वाइंट मिलते हैं. ड्रीम इलेवन खेलने वाले जिस खिलाड़ी के प्वाइंट ज्यादा होते हैं वह पहली रैंक प्राप्त करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement