Advertisement

'योगी जी जो कहते हैं वो करते हैं, आज हम बहुत खुश...', बोला संदीप निषाद का परिवार

Asad Ahmed Encounter: यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल के साथ ही उनके दो गनर की हत्या कर दी गई थी, जिसमें संदीप निषाद भी थे. आज जैसे ही उनके परिवार को अतीक के बेटे असद और मोहम्मद गुलाम के मारे जाने की सूचना मिली तो परिवार ने तसल्ली की सांस ली. परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की.

संजय निषाद का परिवार, सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो. संजय निषाद का परिवार, सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो.
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में शूटर असद और मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है. इसकी जानकारी मिलते ही संदीप निषाद का परिवार खुशी से झूम उठा. माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने 24 फरवरी को उमेश पाल के साथ ही उनके दो गनर की हत्या की थी. इसमें संदीप भी थे. असद और गुलाम के मारे जाने की सूचना मिलते ही उनके परिवार मीडिया के सामने आया.

Advertisement

परिवार ने कहा कि बेटे की हत्या का इतना है कि भुला नहीं पा रहे हैं. मगर, आज पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उससे बहुत खुशी है. संदीप के माता-पिता के साथ ही परिवार के अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया और कहा कि योगी जी जो कहते हैं, वो करते हैं. बेटे के हत्यारों के मारे जाने की सूचना हम लोगों को 3 बजे मिली थी. आज हम लोग बहुत खुश हैं.

उमेश को बचाने के लिए संदीप ने लगा दी थी जान की बाजी

बता दें कि गनर संदीप आजमगढ़ के रहने वाले थे. उन्होंने उमेश पाल को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी. उमेश को मारने आए बदमाशों ने सुरक्षा में ढाल बनकर खड़े गनर संदीप को भी अपनी गोली और बम से शिकार बनाया था. गंभीर रूप से घायल हुए संदीप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- बाप का 'शेर', चाचा का चहेता और गन कल्चर का भूत... अतीक के बेटे असद की कहानी

संदीप के पिता संतलाल किसान हैं. संदीप अपने 3 भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. संदीप का परिवार पुलिस विभाग से मिलने वाले पैसे पर ही आश्रित था. नौकरी से मिलने वाली सैलरी से सिपाही संदीप अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे. वो छोटे भाई को पढ़ा-लिखा भी रहे थे.

उमेश के गाड़ी से उतरते ही शूटर्स ने फायरिंग कर दी थी

बता दें कि उमेश पाल की हत्या महज 44 सेकंड के भीतर कर दी गई थी. बेखौफ बदमाशों में एक बदमाश पहले से उमेश का पास की दुकान में इंतजार कर रहा था. उमेश के गाड़ी से उतरते ही शूटर्स ने फायरिंग कर दी थी. सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद ढाल बने तो उनको भी गोली मार दी गई.

ये भी पढ़ें- 'जहां हुआ असद का एनकाउंटर, वहां खड़ा था मैं...', पूरी कहानी चश्मदीद की जुबानी

घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, गोली लगने के बाद भी उमेश पाल अपने घर की तरफ भागे. मगर, बदमाश पीछा करते हुए तंग गली में घुसकर फायरिंग करते रहे और बम बरसाते रहे. वहीं, गोली लगने से कार के पास गिर पड़े संदीप भी गली में भागे, जिनको निशाना बनाकर बदमाशों ने गली में बम मार दिया. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement