Advertisement

'अब 6 साल के बच्चे को चाइल्ड डॉन कहना रह गया...', ओवैसी ने योगी सरकार पर बोला हमला

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निकाय चुनाव का प्रचार करने सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला. इसके अलावा सपा-बसपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या करने पर भी सवाल खड़े किए. 

ओवैसी ने मुरादाबाद में जनसभा को किया संबोधित (फाइल फोटो) ओवैसी ने मुरादाबाद में जनसभा को किया संबोधित (फाइल फोटो)
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुरादाबाद में सोमवार को योगी सरकार को घेरते हुए पूछा कि बीजेपी में कितने बाहुबली हैं, उन पर कितने मुकदमे हैं, बताइए आप उनका क्या करेंगे? ऐसा लगता है कि पूरी जिम्मेदारी हम पर आ गई है. नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद के लिए उमरी कला में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.

Advertisement

उन्होंने अपने भाषण में अतीक-अशरफ हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा- अब तो हद गई. महिलाओं को लेडी डॉन बताया जा रहा है. अब तो शायद यह कहना रह गया कि एक 6 साल के बच्चे को कहोगे चाइल्ड डॉन है. हम गोली के डर से तुमसे मोहब्बत नहीं करेंगे. हम गोली भी खाएंगे और कमलीवाले की गुलामी का भी नारा बुलंद करेंगे.

उन्होंने कहा कि गोली मारना, यह सब करना कमजोरों का काम है. उन्होंने कहा कि गोली मारने वालों तुम्हारी बोलियां खत्म हो जाएंगी लेकिन हम ज़ालिम को ज़ालिम बोलते रहेंगे. हम सच्चाई और हक को बुलंद करते रहेंगे. हम गोलियों से डरने वाले नहीं हैं. गोली तो महात्मा गांधी पर भी चली थी लेकिन दुनिया ने गांधी को याद रखा न कि उनके कातिलों को.

ओवैसी ने कहा कि यूपी में पुलिस की गिरफ्त में लोगों की हत्या हो जाती है. सरकार के लोग अतीक और अशरफ हत्याकांड का श्रेय ले रहे हैं लेकिन अगर ऐसे ही हत्याएं होंगी तो फिर कोर्ट किस काम का है? उन्होंने कहा कि मुसलमानों, तुम्हारी कोई ताकत नहीं है, कोई पहचान नहीं है, इसलिए पुलिस की कस्टडी में गोली मार हत्या कर दी जाती है. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में उनके दल को सबसे ज्यादा मुसलमानों के वोट मिले लेकिन मुस्लिम समाज पर हो रहे अत्याचार पर वह चुप्पी साध लेते हैं.

Advertisement

'टेरर मॉड्यूल ने की है अतीक की हत्या'

असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले सहारनपुर में भी यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था. सीएम योगी के 'नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा' वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि 2017 से लेकर 2021 के दौरान 35 हजार कम्युनल दंगे हुए. ओवैसी ने कहा, 'आपकी कस्टडी में दो कैदियों की मौत हुई है, वो आपकी नाकामी है. हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कौन कर रहे हैं जो आरएसएस से ताल्लुक रखते हैं. जो गांधी, नेहरू पटेल से प्यार करते हैं वो तो इस तरह की बात नहीं करेंगे.' अतीक हत्याकांड पर ओवैसी ने कहा कि मेरा कहना ये है कि यह एक TERRROR MODULE है , जिन्होंने अतीक की हत्या की है. उन्होंने कहा, 'जो दिल्ली और यूपी में सरकार है वह जब तक TERROR MODULE को खत्म नही करेंगे, तब तक इस तरह की घटना होते रहेगी.'

मुस्लिमों के खिलाफ है बीजेपी

ओवैसी ने कहा था कि बीजेपी पसमांदा मुस्लिमों के खिलाफ है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा 'आप (अमित शाह) मुसलमानों को सफल होते देखना क्यों नहीं चाहते हैं? क्या आप  मुसलमानों को हाशिए पर चाहते हैं?  भाजपा खुले तौर पर मुसलमानों से नफरत करती है, यही कारण है कि उनके पास कोई मुस्लिम सांसद या प्रतिनिधि नहीं है.'

Advertisement

बीजेपी का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि बीजेपी की गाड़ी RSS की वजह से चलती है. ओवैसी ने कहा कि अमित शाह या बीजेपी बेरोजगारी, चीन और अन्य मुद्दों पर नहीं बोलेंगे..वे केवल मुसलमानों के खिलाफ बोलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement