Advertisement

VIDEO: ज्ञानवापी के गुंबद पर पहुंची ASI की टीम, देखें किस तरह से हो रहा सर्वे?

Gyanvapi Mosque ASI Survey: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुंबद की एक खिड़कीनुमा आकृति को ASI का सदस्य इंची टेप से नापते दिखाई पड़ रहा है. तो वहीं इसके अलावा ASI का एक और सदस्य ज्ञानवापी के पश्चिमी छोर की तरफ वाले गुंबद पर सीढ़ी के सहारे चढ़कर उसकी नाप-जोख करता हुआ नजर आ रहा है. 

ज्ञानवापी के ASI सर्वे का आज छठवां दिन है ज्ञानवापी के ASI सर्वे का आज छठवां दिन है
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी ,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे का आज छठवां दिन है. सुबह लगभग 8 बजे से ही ASI टीम ज्ञानवापी के अलग-अलग हिस्सों का सर्वे कर रही है. आज भी कल की ही तरह ज्ञानवापी के गुंबद पर ASI की टीम नजर आई. गुंबद के एक हिस्से पर ASI की टीम का एक सदस्य इंची-टेप से उसे नापता दिखाई दिया. 

Advertisement

तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुंबद की एक खिड़कीनुमा आकृति को ASI का सदस्य इंची टेप से नापते दिखाई पड़ रहा है. तो वहीं इसके अलावा ASI का एक और सदस्य ज्ञानवापी मस्जिद के पश्चिमी छोर की तरफ वाले गुंबद पर सीढ़ी के सहारे चढ़कर उसकी नाप-जोख करता हुआ नजर आ रहा है.  

वीडियो में देखें ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे- 

बता दें कि ये सर्वे बेहद साइंटिफिक तरीके से हो रहा है. इससे पहले, ASI के एक्सपर्ट ने मशीनों का प्रयोग कर ज्ञानवापी के तीनों गुंबद की 3Dइमेजिंग और मैपिंग की थी. डिजिटल नक्‍शा तैयार कर मस्जिद की छत की भी गहराई से जांच की थी. फिलहाल ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR) से सर्वे शुरू नहीं हो सका है.  

ASI के सर्वे के बीच हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. जहां हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि तहखाने के अंदर खंभों पर हिंदू धर्म से जुड़ी तमाम कलाकृतियां मिली हैं. वहीं, मुस्लिम पक्ष ने सर्वे को लेकर लीक हो रही खबरों पर नाराजगी व्यक्त की है.

Advertisement

मुस्लिम पक्ष के वकील ने क्या कहा?

बीते दिन मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के वकील अखलाक अहमद ने दावा किया कि सर्वे के दौरान मस्जिद में दिख रहा त्रिशूल का चिन्ह वास्तव में त्रिशूल का चिन्ह नहीं है बल्कि 'अल्लाह' लिखा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद के गुंबद के नीचे शंक्वाकार आकृति या शिखर नुमा आकृति मिली है, इसके सवाल के जवाब में अखलाक अहमद ने बताया कि दुनिया में जितने भी बड़े गुंबद होते हैं, वह दो हिस्सों में ही बनते हैं. अगर ऐसी बनावट नहीं होगी तो हवा क्रॉस होने की जगह ना होने के चलते वह गुंबद गिर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 'ज्ञानवापी में 'त्रिशूल' का चिन्ह नहीं बल्कि 'अल्लाह' लिखा हुआ...,' ASI सर्वे के बीच मुस्लिम पक्ष के वकील का दावा

उन्होंने कहा कि मुगलकालीन सिक्कों पर भी 'स्वास्तिक' और 'ओम' की आकृति उकेरी जाती थी. इसलिए यह कह देना कि कमल का फूल सिर्फ मंदिरों पर ही बना हुआ मिलेगा, गलत है. फूल तो कोई भी बना सकता है. उसका मंदिर या इस्लाम से कोई मतलब नहीं है.

ज्ञानवापी के मुख्य इमाम का दावा 

इससे पहले ज्ञानवापी के मुख्य इमाम और जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने 'आजतक' से खास बातचीत में दावा किया था कि सर्वे की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो ज्ञानवापी की नहीं हैं. इमाम ने कहा था कि जो हिन्दू प्रतीक चिन्ह ज्ञानवापी परिसर में दिखाई दे रहे हैं वो हिन्दू मुस्लिम साझा संस्कृति के प्रतीक हैं जिन्हें औरंगजेब ने मस्जिद में बनवाया था. 

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि हम हर जुम्मे को वहां नमाज पढ़ाने जाते हैं लेकिन हमको अभी तक वहां ऐसा कोई निशान नहीं दिखा. तो हम यह कैसे मान लें कि वह (हिंदू पक्ष) सही कह रहे हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement