Advertisement

Lucknow: बिजनेस में हुआ नुकसान तो ज्योतिषी से किया संपर्क, श्मशान में अनुष्ठान के नाम पर गंवाए 64 लाख

व्यापारी की कंपनी को साल 2023 में अचानक नुकसान होने लगा. इस बात से व्यापारी परेशान रहने लगे. उसने गूगल पर ज्योतिषी की तलाश शुरू की. इस दौरान गूगल पर उसको 'प्रिया बाबा एस्ट्रोलॉजर' नाम से एक ज्योतिष मिला. बाद में इसी ज्योतिषी ने व्यापारी से लाखों रुपये ऐंठ लिए.

साइबर सेल ने की पीड़ित व्यापारी की मदद साइबर सेल ने की पीड़ित व्यापारी की मदद
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

लखनऊ के एक व्यापारी ठगी का शिकार हो गए. कथित ज्योतिषी ने उनके साथ ऐसा कांड किया जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. व्यापार को नुकसान से उबारने के लिए ज्योतिषी ने अनुष्ठान के नाम पर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए. फिलहाल, पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज जांच-पड़ताल में जुट गई है. आइए जानते हैं पूरी कहानी...   

Advertisement

दरअसल, व्यापारी हेमंत कुमार राय की कंपनी अच्छा व्यापार कर रही थी. लेकिन साल 2023 में कंपनी को अचानक नुकसान होने लगा. इस बात से व्यापारी हेमंत परेशान रहने लगे. उन्होंने गूगल पर ज्योतिषी की तलाश शुरू की. इस दौरान गूगल पर व्यापारी को 'प्रिया बाबा एस्ट्रोलॉजर' नाम से एक ज्योतिष मिला. 

व्यापारी के मुताबिक, ज्योतिष प्रिया बाबा एस्ट्रोलॉजर ने उनसे कहा कि किसी ने काला जादू करवाया है. इस वजह से व्यापार में नुकसान हो रहा है. इस काले जादू के असर को कम करने के लिए श्मशान में जाकर रात्रि में अनुष्ठान करना होगा. इसे सम्पन्न कराने में 64.65 लाख रुपये लगेंगे. 

बदकिस्मती से व्यापारी हेमंत कुमार राय ज्योतिषी की बातों में आ गए. उन्होंने उसे 64.65 लाख रुपये दे दिए. मगर बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई. ऐसे में उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस और साइबर क्राइम सेल से की. तभी से पुलिस टीम केस की जांच कर रही थी. 

Advertisement

लखनऊ साइबर क्राइम सेल की टीम ने पीड़ित के बताए बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर करीब 3 महीने इस केस में वर्क किया. खाते में व्यापारी के जमा कराए गए रुपये में से 44.49 रुपये सीज कराए. अब 44.49 लाख की रकम व्यापारी को वापस दिलवाने में सफलता पाई.

हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ आरोपी ज्योतिषी नहीं लगा है. मगर उसको पकड़ने की कोशिश जारी है. फिलहाल, व्यापारी को 44 लाख रुपये वापस मिल गए हैं. बाकी पैसे आरोपी ने खाते से निकाल लिए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement