Advertisement

अतीक अहमद के करीबी खान सौलत हनीफ को 12 घंटे की पुलिस रिमांड, उगलेगा कई राज 

प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद के करीबी वकील खान सौकत हनीफ की 12 घंटे की रिमांड मिली है. इस दौरान पुलिस उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हनीफ से सवाल-जवाब करेगी. सौकत हनीफ उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है.

अतीक अहमद और खान सौकत हनीफ (फाइल फोटो) अतीक अहमद और खान सौकत हनीफ (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

अतीक अहमद के करीबी और उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे खान सौलत हनीफ को आज सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा. इस दौरान प्रयागराज पुलिस उससे पूछताछ करेगी. धूमनगंज पुलिस खान सौलत हनीफ से पूछताछ करेगी. 

प्रयागराज पुलिस रिमांड के दौरान हनीफ से उमेश पाल हत्याकांड और अतीक अहमद के सिंडिकेट को लेकर सवाल जवाब करेगी. 12 घंटे की पुलिस कस्टडी में वो कई राज उगल सकता है.  

Advertisement

हनीफ की पुलिस कस्टडी आज सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगी. अतीक अहमद के वकील को लेने के लिए पीसीआर वैन एक घंटे बाद भी नैनी जेल नहीं पहुंची थी. खान सौलत हनीफ को पुलिस हिरासत प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने दी थी. कोर्ट ने आदेश दिया था कि जब हनीफ से पूछताछ की जाएगी तो उसके वकील भी 10 मीटर के दायरे में मौजूद रहेंगे.  

हनीफ के घर से पिस्टल और आईफोन बरामद

अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ से पूछताछ के बाद पुलिस ने 9MM की पिस्टल और कारतूस बरामद किया. अतीक ने ये पिस्टल हनीफ को दी थी, उसे हनीफ के घर से ही बरामद किया है. इसका अलावा उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के लिए इस्तेमाल किया गया आईफोन समेत तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. हनीफ पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है. 

Advertisement

पुलिस को उमेश मर्डर में मिली थी भूमिका

इससे पहले पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में वकील खान सौलत हनीफ की भूमिका भी मिली थी. एनकाउंटर मे मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ का मोबाइल चैट सामने आया था. खान सौलत ने असद को उमेश पाल की तस्वीर भेजी थी. कई तस्वीरें 19 फरवरी को भेजी गईं थीं, जिसके बाद असद ने उन तस्वीरों को दूसरे शूटर्स को भेज दिया था. 

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

इसके बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल मर्डर केस में अतीक के वकील हनीफ को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. उमेश पाल के किडनैप केस में सौलत हनीफ को पहले ही उम्रकैद की सजा हो चुकी है और वह नैनी जेल में बंद है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement