अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव रविवार को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिए गए. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रातअतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी. पत्रकार बनकर पहुंचे तीन हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. करीब 40 सेकेंड में दोनों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है. हमले के वक्त अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. आरोपियों के नाम अरुण मौर्य निवासी कासगंज, लवलेश तिवारी निवासी बांदा और सनी निवासी हमीरपुर है.
अतीक-अशरफ के शवों के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया है. इस दौरान अतीक के दोनों नाबालिग बेटों ने उसे अंतिम विदाई दी. वहीं अशरफ की दोनों बेटियां भी जनाजे में मौजूद रहीं.
अतीक अहमद और अशरफ को दफनाया जा रहा है. इस दौरान अतीक के दोनों बेटे मौजूद हैं. कब्र को मिट्टी दी जा रही है.
सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई हेडक्वार्टर से निकल रहे हैं. लंबी पूछताछ के बाद वह अपने आवास के लिए निकल रहे हैं.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का जनाजा कब्रिस्तान पहुंच चुका है. उन दोनों को दफनाए जाने की प्रक्रिया जारी है.
अतीक अहमद और अशरफ के जनाजे को दफनाने के लिए ले जाया जा रहा है. दोनों के शवों को दफनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
अतीक अहमद और अशरफ के जनाजे में करीबी रिश्तेदार पहुंचे हुए हैं. इस दौरान पुलिस बुर्के में आई महिलाओं पर खास नजर रख रही है.
अतीक अहमद और अशरफ के जनाजे में सिर्फ करीबी रिश्तेदार पहुंचे हैं. इसके अलावा कब्रिस्तान के बाहर कई लोगों की भीड़ है.
कसारी-मसारी कब्रिस्तान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. पुलिस ने सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को अंदर जाने की अनुमति ही दी है.
अशरफ की दोनों बेटियां भी कब्रिस्तान पहुंच चुकी हैं. थोड़ी देर में अतीक-अशरफ के शव दफनाए जाएंगे
अतीक अहमद को सुपुर्द-ए-खाक करने के दौरान दोनों नाबालिग बेटे कब्रिस्तान पहुंचे हैं. इससे पहले कई रिश्तेदार कब्रिस्तान पहुंच चुके हैं. दोनों बेटों को बाल सुधार गृह में रखा गया था.
अशरफ को एक गोली गले में, एक बीच पीठ में, एक कलाई में, एक पेट में, एक कमर में, तीन गोलियां शरीर के अंदर और दो गोलियां आर-पार हो गई हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि शूटआउट के दौरान अतीक अहमद के शरीर में कुल 8 गोलियां लगी हैं. इनमें से 1 सिर में, 1 गर्दन में, 1 छाती में और 1 कमर में लगी है.
अतीक अहमद और अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. अतीक अहमद को गोलीबारी में 8 गोलियां लगी थीं तो वहीं अशरफ के शरीर में 6 गोलियां लगी थीं.
अतीक-अशरफ को थोड़ी देर में दफनाया जाएगा. इस दौरान दोनों के कुछ रिश्तेदार कब्रिस्तान पहुंचे हैं. हालांकि अतीक की पत्नी शाइस्ता अभी भी नहीं दिखी हैं.
कब्रिस्तान में मीडिया के जाने पर रोक लगी है. दूर से ही तस्वीरें लेने की इजाजत दी गई है. थोड़ी देर में दोनों के शव दफन किए जाएंगे.
अतीक-अशरफ के शव को लाल एंबुलेंस में कसारी-मसारी कब्रिस्तान पहुंचाया गया है. कब्रिस्तान के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात है. रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव को कब्रिस्तान लाया गया है. कसारी-मसारी कब्रिस्तान में उनके रिश्तेदार पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में उन्हें यहां दफनाया जाएगा.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. इसके बाद उनके शवो को रिश्तेदारों के सौंप दिया गया है.
अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी लवलेश, सनी और अरुण मौर्या को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को दफन किया जाएगा. इसके लिए उनके रिश्तेदार कब्रिस्तान पहुंच रहे हैं. अतीक के ससुर कसारी-मसारी कब्रिस्तान पहुंचे हैं.
अतीक अहमद और उसके भाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था. खबर के अनुसार अतीक का पोस्टमार्टम खत्म हो चुका है, वहीं अशरफ का पोस्टमार्टम जारी है.
प्रयागराज जिला कोर्ट में 10 से 15 मिनट में अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों को पेश किया जाएगा. इस दौरान कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शवों के साथ कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं. खबर है कि इसके बाद उन्हें कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा. दोनों को आज ही दफनाया जाएगा.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के तीनों हत्यारों को थोड़ी देर में जिला अदालत में पेश किया जाएगा. तीनों ने शनिवार शाम को पुलिस और मीडिया के सामने अतीक-अशरफ पर गोलियां दागी थीं.
AAP दफ्तर में इमरजेंसी मीटिंग शुरू हो गई है. गोपाल राय बैठक ले रहे हैं. बैठक में राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता भी मौजूद हैं. साथ में दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर आले इकवाल भी शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक बुलाई है. इसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और नेता शामिल होंगे. बैठक शाम 5 बजे बुलाई गई है.
दिल्ली पुलिस ने सीबीआई हेडक्वार्टर के पास से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमस प्रमुख ममता बनर्जी ने अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बेशर्म और अराजक कानून व्यवस्था के चरमरा जाने से स्तब्ध हूं. शर्मनाक है कि अपराधी अब पुलिस और मीडिया की मौजूदगी से बेफिक्र होकर कानून अपने हाथ में ले रहे हैं. इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों का हमारे संवैधानिक लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है. वहीं, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने अतीक और अशरफ की हत्या के लिए बीजेपी पर निशाना साध. उन्होंने कहा कि हत्या पूर्व नियोजित थी.
(इनपुट: ऋतिक मंडल)
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में शामिल आरोपी सनी सिंह का पश्चिम उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुंदर भाटी से कनेक्शन रहा है. हमीरपुर जेल में बंद रहने के दौरान सनी सिंह सुंदर भाटी का करीबी हो गया था. इसके बाद जेल से छूटते ही सनी सुंदर भाटी के लिए काम करने लगा. पुलिस को शक है कि अतीक और अशरफ की हत्या में प्रयुक्त जिगाना पिस्टल सनी को सुंदर भाटी से ही मिली है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बॉडी का पोस्टमार्टम हो चुका है. अब उनके शवों को दफनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
(इनपुट: पंकज श्रीवास्तव)
अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद आज लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी ने अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे. मीटिंग में सभी जिलों से रिपोर्ट ली गई. इसमें डीजीपी ने कई महत्वपूर्ण पॉइंट रखे. देर शाम एक बार फिर मामले पर रिपोर्ट मंगाई गई है. बैठक में 5 आईपीएस अफसरों को प्रयागराज भेजने का निर्णय लिया गया है. ये अफसर हाला काबू में रखने के लिहाज से भेजा जा रहे हैं.
अतीक और अशरफ के शवों का पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों की बॉडी उनके परिजनों के हवाले कर दी जाएगी. आज ही दोनों को दफनाया जाएगा. उन्हें प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा.
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई और बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने अतीक-अशरफ हत्याकांड पर सवाल उठाए हैं. अफजाल ने पूछा है कि है कि क्या कल की घटना के बाद तंत्र पर लोगों विश्वास बना रहेगा? उन्होंने आगे कहा है कि अगर देश में कानून का राज है, और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है, और हमारी भाषा है की ठोक दो, मिट्टी में मिला देंगे, तो यही सब होगा. कहीं ऐसा ना की इस घटना की जांच किसी एजेंसी को दी जाए, और सच आने से पहले, अतीक के हत्यारों का भी एनकाउंटर हो जाए. ताकि असली राज दफन हो जाए. अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के सवाल पर कहा कि साजिश एक जगह पर नहीं हो रही है. जिनके हाथ खुले छोड़ दिए हैं वो करते हैं. जो उनके ऊपर बैठा है, वो उनको शाबाशी देता है.
(इनपुट: राहुल गौतम)
अतीक और अशरफ की हत्या में जिगाना मेड पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. यह पिस्टल तुर्की में बनती है और गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर क्रॉस कर इसे यहां लाया जाता है. भारत में इस पिस्टल पर बैन लगा हुआ है. इसकी कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपए है.
(इनपुट: अरविंद ओझा)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी आरके विश्वकर्मा को सुबह की ताजा रिपोर्ट के साथ सीएम हाउस बुलाया. डीजीपी रिपोर्ट लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंच चुके हैं. अपनी रिपोर्ट में डीजीपी सीएम को बताएंगे कि राज्य के सभी जिलों के हालात कैसे हैं.
अतीक और अशरफ की हत्या को अंजाम देने में शामिल आरोपी लवलेश के घर बांदा सीओ सिटी सीओ सिटी गवेन्द्र गौतम पहुंचे हैं. घर के अंदर गेट बंद कर परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीम के साथ शहर कोतवाल भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: दो दिन पहले ही प्रयागराज के होटल में अपना ठिकाना बना चुके थे अतीक-अशरफ के कातिल, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
यूपी पुलिस की एक टीम अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल कासगंज निवासी अरुण मौर्य के घर पहुंच गई है. पुलिस ने यहां उसके परिवार के अलावा आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. इस जांच में कोई बड़ा खुलासा भी हो सकता है. वहीं, अतीक और अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम 3 बजे के बाद किया जाएगा.
(इनपुट: आर्येन्द्र सिंह)
शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने हत्याकांड को लेकर पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा,'पुलिस के घेरे में रहते हुए और मीडिया से बात करते हुए अपराधी कैसे मारे गए. इस बात से मैं कांप उठी हूं. इस मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए कि अतीक अहमद के आतंकी नेक्सस का खुलासा होने से पहले कौन उसे चुप कराना चाहता था.
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश का कानून संविधान में लिखा गया है. यह कानून सर्वोपरि है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के कानून के तहत होनी चाहिए. किसी भी सियासी मकसद से कानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को सरंक्षण देता है, उसे भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से कानून लागू होना चाहिए. देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो, यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए.
अतीक और अशरफ के शव को प्रयागराज के कसारी-मसारी के कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा. इसके लिए कब्र खोदने का काम शुरू हो गया है. इस कब्रिस्तान में ही अतीक के बेटे असद की डेड बॉडी दफनाई गई थी.
अतीक और अशरफ की हत्या के तीनों आरोपी अरुण, सनी और लवलेश आपराधिक पृष्ठभूमि से हैं. अरुण हत्या के एक मामले में शामिल है. इसके कारण ही वह पिछले 5-6 साल से परिवार के साथ नहीं रह रहा है. वहीं, सनी के खिलाफ 14-15 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा तीसरे आरोपी लवलेश के खिलाफ एक लड़की को थप्पड़ मारने का मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें: 'मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं...' अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले लवलेश के पिता का दर्द
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया- बीजेपी ने भारत को माफिया गणराज्य बना दिया है. मैं इसे यहां कहूंगा, मैं इसे विदेश में कहूंगा, मैं इसे हर जगह कहूंगा क्योंकि यह सत्य है. पुलिसकर्मियों और कैमरों के सामने हिरासत में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या - यह कानून के शासन की मौत है.
अतीक और अशरफ के हत्यारों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. हत्यारों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था. वे यहां 48 घंटे तक इस होटल को अपना ठिकाना बनाया था. अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है. जानकारी में पता चला कि एक हत्यारा हैंगिंग बैग लेकर आया था. वहीं बाकी हत्यारों का सामान अब भी होटल में होने की संभावना. पुलिस दूसरे होटलों में भी सुबह से छापेमारी कर रही है.
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद इस मामले पर सीएम योगी ने हर 2 घंटे में अधिकारियों को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अपने पहले से तय सभी कार्यक्रम टाल दिए हैं. वह आज दिनभर सिर्फ इस हत्याकांड के आगे की कार्रवाई पर ही फोकस करेंगे. किसी के भी सीएम आवास आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.
(इनपुट: आशीष श्रीवास्तव)
ये भी पढ़ें: CM योगी ने बदले अपने सारे प्लान, मुख्यमंत्री आवास में आवाजाही पर लगी रोक
अतीक और अशरफ की हत्या पर समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है,'मुख्यमंत्रीजी का फरमान मिट्टी में मिलादेंगे. अतीक अहमद की सुप्रीम कोर्ट में याचिका- पुलिस अभिरक्षा में हत्या की आशंका के चलते सुरक्षा की मांग- No relief. फिर फेक encounters और पुलिस के घेरे में सुनियोजित हत्याएं तो होनी ही हैं. कोई आश्चर्य नहीं कि अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएं!
ये भी पढ़ें: प्वाइंट ब्लैंक रेंज पर फायर, आधी रात CM की मीटिंग, अफवाहों-एक्शन का दौर, अतीक-अशरफ मर्डर के 10 घंटे के 10 बिग अपडेट
बसपा चीफ मायावती ने अतीक और अशरफ के हत्याकांड के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या. उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है. देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर है. वैसे भी उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा कानून के राज के बजाय, अब इसका इण्काउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात.
ये भी पढ़ें: उमेश की हत्या से लेकर अतीक-अशरफ के मर्डर तक... 2 दशक पुरानी अदावत का खौफनाक अंत
सीएम योगी ने DGP को निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज पुलिस के अलावा एसटीएफ भी घटनास्थल से सुबूत इकट्ठा करे. मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और PAC की तैनाती भी की गई है. डीजीपी आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार को पूरे घटनाक्रम की गहनता से मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. मामले में एसटीएफ प्रयागराज की स्पेशल टीम भी पूछताछ कर रही है.
(इनपुट: आशीष श्रीवास्तव)
देखें Atiq Murder Video: 10 सेकेंड के Video में देखें अतीक-अशरफ का कैसे हुआ LIVE मर्डर
अतीक और अशरफ की हत्या पर राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल का बयान आया है. काउंसिल की तरफ से कहा गया है कि जब दर्जनों कैमरे और पत्रकारों के सामने अपराधी बेखौफ होकर एक पूर्व सांसद और विधायक को आधा दर्जन गोलियां मारने के बाद नारेबाजी करते हैं तो क्या ये लॉ एंड ऑर्डर को चुनौती नहीं है? काउंसिल की तरफ से कहा गया है कि जब न्याय व्यवस्था के खिलाफ एनकाउंटर कल्चर की वाहवाही होगी, तो ऐसे अपराधियों को ही बढ़ावा मिलेगा. वहीं, आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह बड़े माफिया बनना चाहते थे.
(इनपुट: संतोष शर्मा)
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज के डीएम और पुलिस कमिश्नर का काफिला घटनास्थल के आसपास गश्त कर रहा है. प्रयागराज के साथ-साथ पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सूबे में धारा-144 लागू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: पल्सर में लगी थी Cd 100ss की नंबर प्लेट...! अतीक और अशरफ की हत्या में इस्तेमाल बाइक पर बड़ा खुलासा
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में अतीक के परिवार की तरफ से FIR दर्ज कराई जाएगी. सूत्रों के मुताबिक अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की तरफ से हत्या की तहरीर दी जा सकती है. फातिमा अपने पति अशरफ और जेठ अतीक अहमद के मर्ड के मामले में शिकायत करेंगी, जिसे अतीक के वकील शाहगंज थाने लेकर जाएंगे.
(रिपोर्ट: संतोष शर्मा)
ये भी पढ़ें: 'बड़ा माफिया बनना है...', जानें कौन हैं अतीक-अशरफ के कातिल सनी, लवलेश और अरुण
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शेर लिखकर सवाल पूछा है कि कानून का राज कायम है या बंदूक का राज आ गया है. ओवैसी ने आगे लिखा है कि...
तुझ को कितनों का लहू चाहिए ए अर्ज-ए-वतन
जो तेरे आरिज-ए-बेरंग को गुलनार करें
कितनी आहों से कलेजा तेरा ठंडा होगा
कितने आंसू तेरे शहरों को गुलजार करें
तेरे ऐवानों में पुर्जे हुए पैमां कितने
कानून का राज या बंदूक का?
प्रयागराज में हुए अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य में धारा 144 लागू की गई है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज 5 कालिदास मार्ग पर स्थित अपने आवास पर ही रहेंगे. सारी बैठकें टाल दी गई हैं. सीएम ने आज के लिए पूर्व नियोजित सारे प्लान बदल दिए हैं. वह आज प्रयागराज में हुए हत्याकांड पर रिपोर्ट लेंगे.
(इनपुट: आशीष श्रीवास्तव)